नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
Punjab | BSF detected a drone intruding into Indian territory from Pakistan side at Babapir border outpost, Amritsar district. BSF troops fired upon the rogue drone and deployed all counter-drone measures. The drone fell down in Pakistani territory: BSF
— ANI (@ANI) February 8, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘ ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा.’’ प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास सात-आठ फरवरी की दरम्यानी रात हुई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोन रोधी सभी उपाय अपनाए.
प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा.
यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 0.25% बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की, वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान जताया, EMI होगी महंगी