scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशशेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन मचा हाहाकार, 45 मिनट तक कारोबार बंद होने के बाद फिर शुरू हुआ बाज़ार

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन मचा हाहाकार, 45 मिनट तक कारोबार बंद होने के बाद फिर शुरू हुआ बाज़ार

सेंसेक्स, निफ्टी के लोअर सर्किट छूने के बाद शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए कारोबार बंद कर दिया गया. हालांकि बाज़ार में कारोबार दोबारा शुरू हो चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन भी हाहाकार मचा रहा. निवेशकों को लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. बाज़ार में लगातार भारी अस्थिरता देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है.

शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 2,548.94 अंकों की गिरावट के साथ 30,229.20 पर खुला वहीं निफ्टी 729.95 अंक फिसलकर 8,860.20 पर पहुंचा.

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा. इसमें 15 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है. इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है.

शुरूआती व्यापार में भारतीय रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 74.43 रुपए हो गया है. पिछले 12 सालों में पहली बार शेयर बाज़ार में कारोबार रोका गया है. बाज़ार में हुई भारी गिरावट के बाद ट्विटर पर ब्लैक फ्राइडे ट्रेंड कर रहा है.

सेंसेक्स, निफ्टी के लोअर सर्किट छूने के बाद शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए कारोबार बंद कर दिया गया. हालांकि बाज़ार में कारोबार दोबारा शुरू हो चुका है. कम सर्किट की वजह से 45 मिनट बंद रहने के बाद सेंसेक्स फिर खुला गया है. शुरुआती कारोबार में 10% से अधिक की गिरावट के बाद निफ्टी में ट्रेडिंग 45 मिनट रोक दी गई थी.

शेयर बाज़ार के लगातार कमजोर स्थिति में जाने पर नरेंद्र मोदी सरकार को भी घेरा जा रहा है. कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्वीट कर कहा, ‘वित्त मंत्री मार्केट को संभालने में असमर्थ हैं.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. उन्होंने यह दावा भी किया कि इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं यह दोहराता रहूंगा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या को नजरअंदाज करना समाधान नहीं है. अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.’

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच रुपए भी लगातार कमज़ोर हो रहा है. गुरुवार को रुपए 60 पैसे टूटा था वहीं बाज़ार में सोने की चमक भी फीकी पड़ रही है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 2,919 अंक टूटा था. यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. घरेलू शेयर बाजारों में मची अफरातफरी के बीच निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई थी.

दुनिया भर के बाजारों में कोरोनावायरस के महामारी के रूप में फैलने से घबराहट का माहौल है. विदेशी विनिमय बाजार की स्थिति सुधारने को रिजर्व बैंक ने बैंकों को दो अरब डॉलर के डॉलरों की बिक्री की घोषणा की है.

चालू माह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अब तक 33,163 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments