जम्मू: कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं और सभी मोबाइल फोनों पर एसएमएस सेवा बहाल कर दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
#Correction Jammu and Kashmir Principal Secretary, Rohit Kansal: Broadband services in government hospitals to start from 31 December (midnight). pic.twitter.com/vfS7iwJ9Uy
— ANI (@ANI) December 31, 2019
इससे पहले छात्रों, छात्रवृत्ति आवेदकों, कारोबारियों और अन्य की सुविधा के लिये दस दिसंबर को मोबाइल फोनों पर एसएमएस सेवा शुरू की गई थी.
कंसल ने कहा कि 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से पूरे कश्मीर में सेवाएं पूरी तरह बहाल करने का फैसला लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त से ही मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ था. केंद्र सरकार ने राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर उसे दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया है. राज्य के कई नेताओं को अभी भी हिरासत में रखा गया है.
मोबाइल सेवाओं से प्रतिबंध हटाने को लेकर कई बार आवाज़ उठाई गई है. मंगलवार रात से सभी अस्पतालों में एसएमएस सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हीं वहां इंटरनेट सेवाएं और मोबाइल सेवाएं प्रतिबंधित हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो सभी प्रतिबंध धीरे-धीरे वापस ले लिए जाएंगे.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)