नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानो से मुलाकात करने के बाद कहा कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाएगा. साथ ही मामले में एक इंटरनल कमिटी बनाई जाएगी जिसका प्रतिनिधित्व एक महिला करेगी.
उन्होंने कहा कि पहलवानो के साथ उनकी बात चीत सकारात्मक रही और सारे फैसले वापस में बात-चीत करने के बाद लिए गए हैं, जिसमें कमिटी में दो महिला कोच को शामिल करने की बात भी कही कई है.
पहलवानों के साथ 6 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भाजपा नेता और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक दायर होगी चार्जशीट, तब तक किसी तरह का प्रदर्शन नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा कि “यही नहीं महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा दी जाएगी. 30 जून तक रेस्लिंग फेडरेशन के चुनाव होंगे, ICC बनाई जाएगी, जिसका प्रतिनिधित्व एक महिला करेगी.”
ठाकुर ने कहा, “हमने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.”
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि “सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि 15 जून से पहले पुलिस जांच पूरी कर ली जाएगी. हमने अनुरोध किया है कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जानी चाहिए और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. अगर 15 जून तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपना विरोध जारी रखेंगे.”
#WATCH | Government has assured us that police investigation will be completed before 15th June. We have requested that all FIRs against wrestlers should be taken back and he has agreed to it. If no action is taken by 15th June, we will continue our protest: Wrestler Bajrang… pic.twitter.com/1hi9Qp0RFY
— ANI (@ANI) June 7, 2023
अमित शाह से बातचीत के बाद बुधवार को कुश्ती पहलवान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के लिए दोबारा पहुंचे हैं. इसमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हैं. उम्मीद है कि इस बातचीत से कुछ सकारात्मक निकलर सामने आएगा.
ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख को पद से हटाने और गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाने के लिए दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक कहा था कि वे सरकार के वार्ता प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से फैसला लेंगे.
मलिक ने कहा, ‘हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने सीनियर्स और समर्थकों से बातचीत करेंगे. जब ये सभी लोग प्रस्ताव पर अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे. ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना खत्म कर दें.
दिल्ली पुलिस कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा बृज भूषण सिंह के खिलाफ लगाए आरोपों की एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है.
Delhi | Wrestler Sakshee Malikkh arrives at the residence of Union Sports Minister Anurag Thakur after an invitation from the government for talks with protesting wrestlers pic.twitter.com/iiOKQH5Y8v
— ANI (@ANI) June 7, 2023
इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आमंत्रण पर उनके आवास पर पहुंचे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत के भी बैठक में मौजूद हैं.
एक दिन पहले अमित शाह से हुई बातचीत के बाद पहलवान रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गए हैं लेकिन उनका विरोध-प्रदर्शन अब भी जारी है.
The government is willing to have a discussion with the wrestlers on their issues.
I have once again invited the wrestlers for the same.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 6, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को किए ट्वीट में कहा है, “सरकार प्रदर्शनकारी पहलवानों से उनके मुद्दों को लेकर बातचीत के लिए इच्छुक है. मैंने इसके लिए पहलवानों को दोबारा आमंत्रित किया है.”
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के ज्यादा सीटें पाने के बावजूद कैसे 2017 में बृजभूषण ने BJP को गोवा में दिलाई थी सत्ता