scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकैटरर को मरते दिखे एकनाथ शिंदे गुट विधायक, वीडियो में फॉलोवर्स को भड़काते दिखे प्रकाश सुर्वे

कैटरर को मरते दिखे एकनाथ शिंदे गुट विधायक, वीडियो में फॉलोवर्स को भड़काते दिखे प्रकाश सुर्वे

खराब खाने की शिकायत पर नाराज हिंगोली विधायक संतोष बांगड़ ने कैटरर को मारा-पीटा, मगाथाने के विधायक प्रकाश सुर्वे ने उद्धव ठाकरे गुट की ओर इशारा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी की भी दादागिरी सहन नहीं की जाएगी.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के दो विधायकों को सोमवार को अपमानजनक व्यवहार और यहां तक ​​कि मारपीट करते देखा गया.

स्वतंत्रता दिवस पर दो अलग-अलग घटनाओं में, शिवसेना विधायक संतोष बांगर (हिंगोली) और प्रकाश सुर्वे (मगाथाने) कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से नाराज थे.

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, बांगर को हिंगोली में श्रमिकों को कथित रूप से ‘घटिया’ भोजन परोसने के लिए एक निजी खानपान प्रबंधक को गाली देते और मारपीट करते देखा गया था.

दिप्रिंट द्वारा एक्सेस किए गए वायरल वीडियो के अनुसार, उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और प्रभारी को थप्पड़ भी मारा.

राज्य सरकार की एक योजना के तहत- श्रम विभाग के साथ पंजीकृत श्रमिक मध्याह्न भोजन के लिए पात्र हैं.

बांगर ने दावा किया कि उन्हें खराब खाना परोसे जाने की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद उन्होंने परिसर का दौरा करने का फैसला किया.

इसके बाद नाराज विधायक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं ‘तुरंत जिला कलेक्टर से संपर्क करें और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित करें.’

बांगर पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले शिंदे खेमे में चले गए थे.

वहीं, दूसरी घटना में विधायक प्रकाश सुर्वे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थकों के हाथ-पैर तोड़ दें.

दहिसर के कोंकणी पाड़ा बुद्ध विहार में एक कार्यक्रम में, उन्होंने अपने फॉलोवर्स से कहा, ‘किसी को भी आपको धमकाने न दें. हमें उन्हें उनकी जगह दिखानी होगी. उन्हें मारो. चिंता मत करो, प्रकाश सुर्वे यहां है. यदि आप उनके हाथ नहीं तोड़ सकते, तो उनके पैर तोड़ दें. मैं आपकी जमानत की व्यवस्था करूंगा. हम किसी से नहीं लड़ेंगे लेकिन अगर कोई हमसे लड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे. दिप्रिंट द्वारा देखे गए एक वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है.

ठाकरे खेमे ने अब सुर्वे के खिलाफ दहिसर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दिप्रिंट ने टिप्पणी के लिए प्रकाश सुर्वे और संतोष बांगर से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन कॉल का उत्तर नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें : सरकारी आंकड़े बताते हैं कि कोविड के दौरान भारत का ‘वेतनभोगी वर्ग’ सिकुड़ा, मुस्लिमों पर सबसे ज्यादा असर


देश भर में अन्य घटनाएं

लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार की बात की और एक ‘बुरी आदत’ पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी.

मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उनकी पार्टी नोएडा निवासी श्रीकांत त्यागी के व्यवहार के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गई है, जो भाजपा के किसान मोर्चा के सदस्य हैं.

त्यागी को इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें ग्रैंड ओमेक्स अपार्टमेंट परिसर में एक महिला पड़ोसी को गाली देते हुए देखा गया था.

एक अन्य घटना में, दौस्या के आम आदमी पार्टी के विधायक करमबीर सिंह घुमन को पंजाब के चोलंग में एक टोल प्लाजा की बाधाओं के माध्यम से अपनी कार और अन्य लोगों के लिए वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था. उनमें से किसी ने कथित तौर पर टोल का भुगतान नहीं किया. टोल बूथ पर स्टाफ को डांटते भी दिखे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : बाल शोषण या ‘टीन रोमांस’- अदालतों ने POCSO के मामलों में 9 बार सुनाए अलग-अलग आदेश


 

share & View comments