scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमडिफेंसCDS नियुक्ति के लिए सेवारत, सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों पर विचार किए जाने की संभावना: सूत्र

CDS नियुक्ति के लिए सेवारत, सेवानिवृत्त दोनों अधिकारियों पर विचार किए जाने की संभावना: सूत्र

सूत्रों ने कहा कि अगले सीडीएस के रूप में नियुक्ति के लिए जिन अधिकारियों के पैनल पर विचार किया जाएगा उनमें सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों अधिकारी शामिल हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सूत्रों ने कहा कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति के लिए, सरकार सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों दोनों पर विचार कर सकती है.

देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद पिछले साल 8 दिसंबर से यह पद खाली पड़ा है. सूत्रों ने एएनआई को बताया कि सरकार आने वाले सप्ताह में ही अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा कर सकती है क्योंकि इस पर पहले ही फैसला लिया जा चुका है.

सूत्रों ने कहा कि अगले सीडीएस के रूप में नियुक्ति के लिए जिन अधिकारियों के पैनल पर विचार किया जाएगा उनमें सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों अधिकारी शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पैनल में थ्री-स्टार और फोर स्टार रैंक के अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है.

2019 में सत्ता में वापस आने के छह महीने के भीतर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सीडीएस की नियुक्ति को देश के उच्च सैन्य ढांचे में सबसे बड़े सुधारों में से एक माना गया है.

CDS कार्यालय और थिएटर कमांड को बनाने और उसकी कमान के तहत रखने की योजना है, यह देश में अब तक का सबसे मजबूत सैन्य कार्यालय बनाने की उम्मीद है, जिसमें सभी लड़ाकू संरचनाएं सीधे रिपोर्ट करती हैं.

सीडीएस वर्तमान में भारतीय वायु सेना के एक तीन सितारा अधिकारी की अध्यक्षता में एकीकृत रक्षा स्टाफ का प्रमुख भी है.

सरकार ने रक्षा कार्यक्रम में सीडीएस को मेक इन इंडिया का प्रभारी भी बनाया है और रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर भारत योजना को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करने का जनादेश दिया गया है.

सीडीएस सैन्य सलाह देने के लिए सरकार के लिए संपर्क का एकल बिंदु भी है और रक्षा मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह है जिसमें चार प्रमुख विभाग हैं.


यह भी पढ़ें : हवा में ईंधन भरने की चुनौती से पार पाने के लिए पैसेंजर एयरक्राफ्ट को फ्यूल टैंकर्स में बदलेगा भारत


 

share & View comments