नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच दिनों में कोविड 19 से जुड़े 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से जुड़ी जो घोषणाएं की उनमें शिक्षा से जुड़े भी कई कदम शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने जो बातें बताईं उनमें कई ऐसे कदम भी हैं जो पहले ही उठाए जा चुके हैं.
जैसा कि दिप्रिंट आपको पहले ही अपनी एक रिपोर्ट में बता चुका है, शिक्षा से जुड़े पैकेज की बड़ी घोषणा में पीएम ई-विद्या प्रोग्राम शामिल है. जिसके तहत कई तरह से ऑनलाइन शिक्षा ली जा सकती है.
‘वन क्लास वन चैनल’ पीएम ई-विद्या प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है. इसके तहत बच्चों को टीवी के जरिए पढ़ाने की तैयारी है. पहली से 12वीं तक के बच्चों की ऐसी शिक्षा के लिए 12 डीटीएच चैनल पर काम चल रहा है. नेशनल काउंसिल फ़ॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) इसके कॉन्टेंट को तैयार करने का काम कर रहा है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनसीईआरटी को 4 मई को इस विषय में लिखते हुए कहा कि इन चैनलों के आधिकारिक लॉन्च से पहले एनसीईआरटी इनके लिए कॉन्टेंट तैयार करके रखे.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘जिन बच्चों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है उनके लिए शिक्षा मंत्रालय ने स्वयं प्रभा चैनल लॉन्च किए हैं. जल्द ही इनमें 12 चैनल और जोड़े जाएंगे.’
स्वयं प्रभा शिक्षा मंत्रालय के फ्री-टू-एयर शिक्षा से जुड़े चैनल हैं. इसमें 32 चैनल शामिल हैं जो शिक्षा संबंधित कॉन्टेंट मुहैया कराते हैं. पीएम ई-विद्या पैकेज का एक और हिस्सा दीक्षा पोर्टल (एक देश, एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म) है. इसपर रिसर्च करने वालों और छात्रों के लिए क्वालिटी कॉन्टेंट मौजूद है.
यह भी पढ़ें: मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट, स्वास्थ्य पर ज़्यादा खर्च करेगी सरकार: वित्त मंत्री
पोर्टल पर सभी ग्रेड के बच्चों के लिए क्यूआर कोड वाली किताबें हैं. इसमें स्वयं और एमओओसी प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं. इनको इस्तेमाल करके कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज पहले से ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं. इसके अलावा वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि टॉप के 100 कॉलेज 30 मई से ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकते हैं.
ऐसे कोर्स शुरू करने वाले संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी (आईआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) और नेशनल इंपॉर्टेंस की अन्य संस्थाएं शामिल होंगी.