scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबॉम्बे हाई कोर्ट ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को दी जमानत, शौविक की याचिका खारिज

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को दी जमानत, शौविक की याचिका खारिज

पिछले महीने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया और शौविक को ड्रग्स मामले में जांच के लिए गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक-पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है. रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है.

हाई कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी ज़मानत दी है लेकिन अब्दुल बासित की ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई है.

पिछले महीने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया और शौविक को ड्रग्स मामले में जांच के लिए गिरफ्तार किया था.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती द्वारा बंबई उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिकाओं का 20 सितंबर को विरोध किया था.

एनसीबी ने अदालत में पेश हलफनामे में कहा था कि रिया और शौविक ‘नामचीन हस्तियों तथा ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह के सदस्य हैं.’

बता दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘धर्मांतरण एक हिंसा’- आदिवासियों में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए VHP-RSS चलाएगी जागरुकता अभियान


 

share & View comments