scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली के स्कूल और पटना एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वाड

दिल्ली के स्कूल और पटना एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वाड

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार को इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई, वहीं पटना एयरपोर्ट को भी एक कॉल के जरिए बम की धमकी मिली.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों को कक्षा से निकाला गया और स्कूल को खाली करवाया गया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को एक ईमेल भेजा गया जिसमें दावा किया गया कि स्कूल परिसर में एक बम रखा गया है.

बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड ने सूचित किया कि सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया.

साउथ दिल्ली की डीसीपी ने कहा कि दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है, तीसरा राउंड चल रहा है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है. संभवत: यह एक फर्जी कॉल थी.

वहीं दूसरी तरफ पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने कहा कि कॉल के बाद बम निरोधक यूनिट ने हवाई अड्डे के मैदान में तलाशी अभियान चलाया.

पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था. एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को नॉन-स्पेसिफिक पाया.

पिछले साल जुलाई में, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान (6e 2126) को कथित तौर पर पटना हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था, जब एक यात्री ने दावा किया था कि उसके बैग में बम है.

बम निरोधक यूनिट और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, व्यक्ति के बैग की जांच की गई लेकिन कोई बम नहीं मिला. जिसके बाद यात्री को हिरासत में लिए गया था.


यह भी पढ़ें: ‘रेलवे राजनीति का अखाड़ा नहीं’, PM मोदी का लालू पर हमला, कहा- जमीन छीन रेलवे में नौकरी का झांसा दिया


share & View comments