scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश‘इंडिया माई वैलेंटाइन’ पहल पर स्वरा बोलीं- यह उनके लिए है जो ‘नफरत की विचारधारा’ का समर्थन नहीं करते

‘इंडिया माई वैलेंटाइन’ पहल पर स्वरा बोलीं- यह उनके लिए है जो ‘नफरत की विचारधारा’ का समर्थन नहीं करते

कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद में भी इस तरह का आयोजन होगा जिसमें नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, आमिर एजाज, सुमुखी सुरेश एवं अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे.

Text Size:

मुंबई: देश प्रेम जताने के लिए बॉलीवुड नए तरीके से लोगों के बीच पहुंच रहा है. ‘इंडिया माई वैलेंटाइन’ पहल के तहत देश में प्रेम और एकता का जश्न मनाने के लिए 30 से अधिक कलाकार एकसाथ आ रहे हैं. अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि बातचीत में सभी की समान भागीदारी हो और वह जन-जन तक पहुंचे, यही इस पहल का मकसद है.

वह लिखती है कि उन्होंने वैलेंटाइन डे 2020 का दिन दिल्ली का निजामुद्दीन में ‘इंडिया माय वैलेंटाइन’ इवेंट में गाने सुनते, कवित कहते बिताया. बंजरंग दल पर उन्होंने विदेश सभ्यता के बहाने तंज कसा.

एक दूसरे ट्वीट में लिखती हैं यह हाउसफुल है, सारे टिकट बिक गए.

‘इंडिया माई वैलेंटाइन’ का आयोजन स्वरा, निर्माता अदिति आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता फवाद अहमद और मिताली भसीन ने किया जिसकी शुरुआत 14 फरवरी को दिल्ली में हुई और समापन 16 फरवरी को मुंबई में होगा.

स्वरा ने कहा कि यह उन लोगों को शामिल करने का वक्त है जो ‘नफरत की विचारधारा’ का समर्थन नहीं करते लेकिन आक्रामक प्रदर्शनों में भी शामिल नहीं होते.

स्वरा ने कहा, ‘हर जगह बस अपनी ही बातें होती हैं, हर कोई उन्हीं से बात करता है जो पहले से ही सहमत हैं. लेकिन अब वक्त इन सबसे से बाहर निकलने का है. माहौल का ध्रुवीकरण हो गया है, ऐसे लोग हैं जो प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं, वे पहले से ही वहां मौजूद हैं लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो नफरत की विचारधारा का समर्थन नहीं करते लेकिन वे हार्डकोर आक्रामक राजनीति, प्रदर्शनों में भी रुचि नहीं रखते.’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों तक भी हमलोगों को पहुंचना चाहिए. हमलोग एक ही देश में रहते हैं. आखिर कब तक हमलोग इस भीषण ध्रुवीकृत लड़ाई को जारी रख सकते हैं?’

कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद में भी इस तरह का आयोजन होगा जिसमें नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, आमिर एजाज, सुमुखी सुरेश एवं अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे.

उन्होंने कहा, ‘लोग विरोध के लिए नहीं बल्कि जश्न के लिए आ सकते हैं. वे राजनीतिक भाषणबाजी के लिए नहीं आएंगे बल्कि वे हास्य व्यंग और संगीत के लिए आएंगे. यह हल्के-फुल्के विचार का मंच है, यह याद करने के लिए कि हमें क्या बांटता है और क्या एकजुट करता है.’

स्वरा भास्कर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो राष्ट्रीय और सामाजिक मसलों पर अपने बेबाक राय रखती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव हैं जहां वह अपनी बेबाक राय के कारण अक्सर ट्रोल भी होती हैं. ट्विटर प्रोफाइल में खुद को उन्होंने ट्विटर वॉरियर और ट्रोल डिस्ट्रायर (विध्वंसक) लिखा है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments