scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोविड मामले मिलने के बाद साउथ मुंबई में बॉलीवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी की इमारत सील

कोविड मामले मिलने के बाद साउथ मुंबई में बॉलीवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी की इमारत सील

कोरोना के मामले पाए जाने के बाद पृथ्वीराज अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. सुनील शेट्टी का घर इसी इमारत में है. उनके घर के सभी लोग सुरक्षित हैं.

Text Size:

कोविड के मामले पाए जाने की वजह से साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट को बीएमसी ने सील कर दिया है. इसी अपार्टमेंट में जाने-माने ऐक्टर सुनील शेट्टी का भी घर है. हालांकि, सुनील शेट्टी के घर के सभी लोग सुरक्षित हैं. बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने इस बात की जानकारी दी.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 61 लाख के पार जा चुकी है जबकि सवा लाख से ज्यादा लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. वहीं 59 लाख से ज्यादा लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 37,154 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार घटने की प्रवृत्ति देखी जा रही है लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि अभी तीसरी लहर आ सकती है.


यह भी पढ़ेंः देश में कोविड-19 के 37,154 नए मामले सामने आये और 724 लोगों की मौत


 

share & View comments