scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव हुए, ट्वीट कर दी अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी 

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव हुए, ट्वीट कर दी अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी 

अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन दोनों ने शनिवार रात को ट्वीट कर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर खुद को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं कोविड के लिए पॉज़िटिव टेस्ट हुआ हूं. मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ उन्होंने ये जानकारी भी दी कि उनके परिवार के लोग और स्टाफ़ का भी टेस्ट हुआ है. इनके टेस्ट के नतीजों का इंतज़ार किया जा रहा है.

उन्होंने अपील की है कि जो भी उनके साथ पिछले 10 दिनों में संपर्क में रहे हैं वो अपना टेस्ट करा लें.

वहीं इसके बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी.

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बताया है, ‘आज मेरा और पिता को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हमें दोनों को हल्के लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमने सभी संबंधित अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दी थी और हमारे परिवार और स्टाफ सभी का टेस्ट हो गया है. मेरी गुजारिश है कि सभी शांति बनाए रखें, घबराने की जरूरत नहीं.’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) संपर्क में रही है हम उनके निर्देश का अनुपालन कर रहे हैं.

खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

बिग बी बड़े पर्दे पर आखिरी बार सुजीत सरकार की फ़िल्म गुलाबो सिताबो में देखे गए थे. जिसे कोरोना महामारी के कारण थिएटर में रिलीस नहीं किया जा सका था. इस फ़िल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था. उनकी आगामी फिल्मों में ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड हैं. अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के आगामी कड़ी को भी होस्ट करने वाले हैं.

share & View comments