scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशयूपी में जले हुए चेहरे वाली लड़की के शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, भदोही पुलिस ने रेप से किया इंकार

यूपी में जले हुए चेहरे वाली लड़की के शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, भदोही पुलिस ने रेप से किया इंकार

बीते 17 अगस्त से गायब नाबालिग लड़की का शव वरुणा नदी में मिला जिसके बाद घर वालों ने रेप और मर्डर का शक जताया.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का जला हुआ शव नदी में मिलने से सनसनी फैल गई. बीते 17 अगस्त से गायब नाबालिग लड़की का शव वरुणा नदी में मिला जिसके बाद घर वालों ने रेप और मर्डर का शक जताया.

भदोही पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. लड़की की मौत डूबने के वजह से हुई है.

गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए भदोही के एसपी राम बदन सिंह ने कहा, ‘परिजनों के द्वारा रेप की बात कही जा रही है हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है और न ही मर्डर लग रहा है. हमने दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को भेजा है.’

घर वालों का कहना था कि निर्मम तरीके से हत्या की गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि लड़की की मौत नदी में डूबने से हुई है और उसके साथ रेप की वारदात नहीं हुई.


यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से किया मना, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में पुनर्विचार के लिए 2-3 दिन का समय दिया


पशु चराने खेत में गई थी लड़की

भदोही के धौरारा गांव की रहने वाली 17 वर्ष की नाबालिग दो दिन पहले खेत में जानवर चराने गई थी. इसी दौरान वह लापता हो गई. लड़की के परिजनों ने भदोही कोतवाली में उसके गायब होने पर शिकायत भी की थी, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था.

लड़की का शव मिलने के बाद दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

दिप्रिंट से बातचीत में भदोही के एडिशनल एसपी रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दो दिन से लगातार लड़की को खोजा जा रहा था. आखिरकार उसका शव नदी में तैरता हुआ पाया गया. जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि डूबने के कारण लड़की की मौत हुई है.

एएसपी वर्मा ने कहा कि घर वालों की गुहार पर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके लिए 5 डाॅक्टरों का पैनल बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि पिछले पैनल में दो डाॅक्टर थे.

एसपी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग रेप और मर्डर की बात कह रहे हैं. उन्हें किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आशंका जताई थी कि लड़की के रेप के बाद उसे तेजाब डालकर जलाया गया है. मामले में पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी थीं.

share & View comments