scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेश‘धमाके, हवा में ड्रोन’ पाकिस्तान के हमले के बीच जम्मू में दहशत का माहौल

‘धमाके, हवा में ड्रोन’ पाकिस्तान के हमले के बीच जम्मू में दहशत का माहौल

शहर में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया, बैकग्राउंड में सायरन बज रहे थे. स्थानीय निवासी ने बताया कि जम्मू के आसमान में ड्रोन उड़ते देखे गए.

Text Size:

जम्मू: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार शाम जम्मू के कई जिलों में हमले हुए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. धमाकों की सूचना मिली और शहर में कई स्थानों पर आसमान में किरणें दिखाई दीं.

बैकग्राउंड में तेज़ सायरन बजने लगे, शहर में पूरी तरह से अंधेरा छा गया. कई इलाकों से गोलियों की आवाज़ें सुनाई दीं.

जम्मू के निवासी अमन ने दिप्रिंट को बताया, “हमने बहुत तेज़ धमाके सुने और यह बहुत डरावना था. हमने हवा में रोशनी की लकीरें देखीं. ऐसा हर 10 मिनट में हो रहा है.”

गुलविंदर सिंह अपना फोन चेक कर रहे थे, तभी उन्होंने अचानक धमाका सुना. रात के 8 बज रहे थे. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, धमाकों और जोरदार विस्फोटों की आवाज़ें हवा में गूंजने लगीं.

उन्होंने कहा कि अचानक लाइटें बंद हो गईं और सायरन बजने लगे.

34-वर्षीय सिंह ने कहा, “स्थिति बहुत भयानक है. हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा. स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है.”

उन्होंने बताया कि जम्मू के आसमान में ड्रोन उड़ते देखे गए.

एक अन्य निवासी ने दिप्रिंट को बताया कि पूरा शहर ब्लैकआउट की स्थिति में है. निवासी ने कहा, “घर के अंदर से तेज़ आवाज़ें आ रही हैं…(हमने) सुनी हैं. परिवार एक कमरे में एक साथ बैठे हैं.”

पाकिस्तान ने जम्मू शहर पर कम से कम चार बमों के साथ हवाई हमला किया. शहर के कई हिस्सों से कई धमाकों की सूचना मिली है. यह भी पता चला है कि सांबा इलाके में भारी गोलीबारी जारी है.

स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनाया गया और शहर भर से कम से कम छह धमाकों की सूचना मिली. इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि ये पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले थे या भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा अवरोधन.

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि जम्मू के सतवारी और गांधी नगर इलाकों में गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह घटना उस दिन हुई जब भारत ने 7-8 मई की रात को श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर और पठानकोट सहित पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में फैले भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम कर दिया.

दरअसल, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था.

(यह एक डेवलपिंग स्टोरी है)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू में गोला-बारूद से हवाईअड्डा और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया


 

share & View comments