scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधMP के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की मौत, 7 घायल

MP के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 3 लोगों की मौत, 7 घायल

चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध पटाखे की बरामदगी हो रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण बड़ा हादसा हुआ है. विस्फोट से बिल्डिंग ढह गई, जिससे 3 लोगों को मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं.

चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने बताया कि मलबे में लोगों के दबे होने की भी आशंका है.

गौरतलब है कि पूरे देश में दिवाली के मौके पर पटाखे बनाए और बेचे जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस छापेमारी में देश के अलग-अलग हिस्से में अवैध पटाखों की बरामदगी भी हो रही है.

800 किलो प्रतिबंधित पटाखे दिल्ली के सदर बाजार से बरामद

वहीं एक दिन पहले दिल्ली के सदर बाजार में 800 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं.

बता दें कि वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने इस साल राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी है.

सरकार ने सभी को इसके बजाय ग्रीन पटाखों का विकल्प चुनने को कहा है. पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर 800 किलो पटाखा बरामद किया है. यह छापेमारी राष्ट्रीय राजधानी के सदर बाजार में बड़ा तूती के पास की गई.

आरोपी की पहचान 22 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है और उल्लंघन के मामले में जुर्माना और जेल की सजा भी तय की है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राय ने कहा, ‘इस वर्ष भी, उत्पादन, बिक्री, भंडारण और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है.’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखे बेचने और जमा करने पर 5,000 का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है. मंत्री ने कहा कि दिवाली के पहले जो भी पटाखे फोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

राय ने कहा. ‘दिवाली तक जो भी पटाखे फोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 268 के तहत 200 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल होगी.’

गुरुग्राम में पटाखे के विस्फोट में 3 लोगों की मौत

वहीं एक हफ्ता पहले हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में पिछले सप्ताह पटाखा विस्फोट में घायल हुये एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया था कि यहां के नखरोला गांव में बुधवार को हुए विस्फोट में भगवान दास नामक व्यक्ति के परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत तक जल गए 40 वर्षीय भगवान दास की शुक्रवार की रात एम्स में मौत हो गयी जबकि उनके बेटे मनीष और बेटी छवि की रविवार को मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि मनीष (20) का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा था और छवि (12) को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि अन्य तीन घायलों की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.

पुलिस के अनुसार, भगवान दास शादियों और अन्य कार्यों में उपयोग के लिए पटाखों की आपूर्ति करता था.


यह भी पढ़ें: ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर राइफल बेचेगी UAE की काराकल


 

share & View comments