scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर BJP ने विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर BJP ने विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड

बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एआईएमआईएम ने हैदराबाद में धरना दिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने अपने तेलंगाना के नेता टी राजा सिंह को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणियों को लेकर सस्पेंड कर दिया है.

इससे पहले उन्हें कथित अपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. उसके खिलाफ दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 295 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पार्टी ने कहा कि उनकी टिप्पणी पार्टी लाइन के खिलाफ थी.

बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. यह वीडियो दिप्रिंट के पास भी है.

फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम किया था.

वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘वह [फारुकी] देश भर में घूमता है और तीसरे दर्जे की कॉमेडी करता है, हिंदू देवताओं राम और सीता को निशाना बनाता है…तो, मैंने उसके वीडियो देखे और सोचा कि यह आदमी हिंदू देवताओं को निशाना बना रहा है, मुझे देखने दो कि वह किसकी पूजता है. इसलिए, मैंने रिसर्च करना शुरू किया कि उसका ‘आका’ कौन है और ‘गोल टोपी वाले का आका’ कौन है. मुझे उसके बारे में एक वीडियो मिला जिसमें कहा गया था कि एक 53 वर्षीय व्यक्ति ने 6 साल की लड़की से शादी की. यह बहुत गलत है, है ना.’

वो वीडियो में आगे कहते हैं, ‘फारुकी के आका ने 14 बार शादी की थी और दर्जनों बच्चे थे…हमारे देश में ‘गोल टोपी’ वाले, जो गौ माता को मारते हैं, उनके माथे पर तिलक लगाने वालों का गला काटने की धमकी देते हैं. अगर वे किसी ऐसे शख्स को मानते हैं जो 14 शादियां करता है, तो वे भी ऐसा ही करेंगे. देश की जनसंख्या एक कारण से बढ़ रही है और यह उनमें से एक है. वे एक ‘हरि किताब’ (हरी किताब) पढ़ते हैं जो उन्हें ऐसा करने की सलाह देती है.’

बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एआईएमआईएम ने हैदराबाद में धरना दिया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


यह भी पढ़ेंः योग, ध्यान, टीचर और नेता; देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने का ऐसा रहा द्रौपदी मुर्मू का सफर


नोटिस में क्या कहा गया

भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में सिंह को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई.

इस बारे में पाठक ने सिंह को भेजे गए एक नोटिस में कहा, ‘आपने कई मुद्दों पर पार्टी की राय से अलग विचार व्यक्त किए हैं, जो कि बीजेपी के संविधान के नियम XXV 10 (ए) का उल्लंघन है. मुझे आपको बताने का निर्देश दिया गया है कि आगे की जांच तक आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है.’

पाठक ने सिंह से 10 दिनों के भीतर यह जवाब देने को भी कहा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

उन्होंने कहा, ‘आपका हस्ताक्षरित विस्तृत जवाब 2022 तक मिल जाना चाहिए.’

विधायक सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनके बयानों में अक्सर मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है.

सिंह हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यह हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

रिशिका सदम और भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ेंः जीतू शर्मा के बयान पर फरमानी के भाई बोले – हमने भगवान का गाना गाया है, लीगल ऐक्शन का कोई सवाल ही नहीं


share & View comments