scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहात्मा गांधी पर हेगड़े के बयान से भाजपा आलाकमान नाखुश, मांफी मांगने को कहा: सूत्र

महात्मा गांधी पर हेगड़े के बयान से भाजपा आलाकमान नाखुश, मांफी मांगने को कहा: सूत्र

भाजपा नेता हेगड़े ने बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान से पार्टी आलाकमान खुश नहीं है. सूत्रों के अनुसार उन्हें बिना किसी शर्त के मांफी मांगने को कहा गया है. हेगड़े ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये सिर्फ एक नाटक था.

खबरों के मुताबिक हेगड़े ने बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था.

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े के कथित बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अंग्रेजों के चमचों और जासूसों’ के कार्यकर्ताओं से राष्ट्रपिता को प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.

पार्टी प्रवक्ता जयवीर गिल ने ट्वीट कर कहा, ‘महात्मा गांधी को अंग्रेजों के चमचों और जासूसों के कैडर से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि इस समय भाजपा को ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ कहा जाना चाहिए.

अशोक गहलोत ने हेगड़े के बयान की निंदा की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने ‘महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा’ बताया था.

गहलोत ने ट्वीट किया है कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है.

गहलोत ने लिखा, ‘भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.’

गहलोत के अनुसार, ‘इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं. वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है.’

share & View comments