scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशभाजपा नेता सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, कहा- पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कीजिए, बहनों पर हो रही हिंसा

भाजपा नेता सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को भेजी राखी, कहा- पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कीजिए, बहनों पर हो रही हिंसा

पांडेय ने पत्र में लिखा है कि 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान बहनों पर होने वाली घरेलू हिंसा में कमी आई थी लेकिन इसकी समाप्ति के बाद शराब की दुकानें फिर खुलने से अत्याचार दोबारा शुरू हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की भाजपा नेता सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर उनका पूर्ण शराबबंदी का वादा याद दिलाया है. उन्होंंने लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें दोबारा खुलने से महिलाओं पर हिंसा की बात कही है. पांडेय ने सीएम से इस रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार स्वरूप शराब को राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है.

भाजपा की राज्यसभा सांसद पांडेय ने एक पत्र में लिखा हैं, ‘एक मां का बच्चा जब नशे की हालत में डूबे पिता से अपनी मां को पीटते हुए देखता है तो उसके मन की पीड़ा आप ठीक से समझ सकते हैं. अपने पति से पिटती उन बहनों की पीड़ा भी असहनीय होती है. प्रदेश के मुखिया होने के नाते उन बहनों की पीड़ा दूर करें.’

Image

पांडेय लिखती हैं, ‘आपने अध्यक्ष पद पर रहते हुए छ्त्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से वादा किया था कि अगर आपकी सरकार बनेगी तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे. बहनों ने आपको दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया. आप पर पूरा विश्वास जताया जिसके फलस्वरूप आप मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए.’

वह लिखती हैं कि 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान बहनों पर होने वाली घरेलू हिंसा में कमी आई थी लेकिन लॉकडाउन के समाप्ति के बाद शराब की दुकानें फिर से खुलने पर अत्याचार फिर शुरू हो गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

Image

एक सीएम की जिम्मेदारी को याद दिलाते हुए पांडये लिखती हैं कि आपकी यह बहन याद दिलाती है कि एक मुख्यमंत्री का राजधर्म जनता से किए वादे को पूरा करना है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस रक्षाबंधन वह कांग्रेस पार्टी का पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करेंगे.

share & View comments