scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशहिंदुओं द्वारा राज्य पर नियंत्रण 'अत्यंत आवश्यक': भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

हिंदुओं द्वारा राज्य पर नियंत्रण ‘अत्यंत आवश्यक’: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

बेंगलुरू दक्षिण के सांसद ने कहा कि 2014 और 2019 के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार को मिले बहुमत की वजह से राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया.

Text Size:

नई दिल्ली: बेंगलुरू से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्य ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि हिंदुओं द्वारा राज्य पर नियंत्रण ‘धर्म के निर्वाह’ के लिए ‘अत्यंत आवश्यक’ है.

भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि हिंदुओं ने मंदिर को पहले ‘खो दिया’ था क्योंकि उनके पास राज्य पर कोई अधिकार नहीं था. उन्होंने कहा, ‘जब हम वापस आ गए, हमने पुनर्निर्माण किया.’

उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार को मिले बहुमत ने इसे संभव बनाया.

कुछ घंटों बाद एक अन्य ट्वीट में सूर्या ने भारतीय दार्शनिक श्री अरबिंदो के उत्तरापारा भाषण को उद्धृत करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही राष्ट्रवाद है. सांसद ने ये भी कहा, ‘अगर धर्म बचता है, भारत बचता है.’

सूर्या की टिप्पणियां तब आईं जब अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन समारोह हो रहा था. प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत इस समारोह में शामिल थे.


यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ की जगह ‘जय सिया राम’, भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी ने कहा- राम आधुनिकता के पक्षधर


ट्विटर रिकॉर्ड

युवा सांसद इससे पहले भी ट्विटर पर अपने कुछ बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसी साल अप्रैल में, उनके द्वारा किया गया एक पांच साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया था जिसमें उन्होंने अरब महिलाओं के बारे में ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों को उद्धृत किया था.

इससे पहले, उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के आलोचकों को ‘पंचर वाले और निरक्षर‘ कहा था.

उन्होंने सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन पर कहा था कि अगर बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं होगा तो मुगल राज वापस लौट आएगा.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments