नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी.
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ एन. सिंह सहित कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और इसके साथ तस्वीरों का इस्तेमाल किया जो उनके मुताबिक एयरपोर्ट के मॉडल की हैं.
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास कर उत्तर प्रदेश को एक नयी उड़ान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत बहुत आभार। #नए_यूपी_की_उड़ान pic.twitter.com/LGPbTRGEoq
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) November 25, 2021
भाजपा के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, देश के लोकप्रिय व यशस्वी मा० प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी, आज 25 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे।
मा० प्रधानमंत्री जी का #पश्चिम उ०प्र० आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन ! pic.twitter.com/JDLLgAk6EF
— Mohit Beniwal (@MohitBeniwalBJP) November 24, 2021
विश्व के चौथे सबसे बड़े और एशिया के सबसे बड़े 'इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का प्रधानमंत्री @narendramodi आज शिलान्यास कर रहे हैं।
आने वाले समय में यूपी खासकर पश्चिमी यूपी के लिए सबसे बढ़िया "जेवर" होने जा रहा है #JewarAirport#जेवर जैसे एयरपोर्ट, हर राज्य में कम से कम 2 होने चाहिए। pic.twitter.com/poO9vDfspN
— Manish Raj (@MRajLive) November 25, 2021
पंजाब केसरी, दैनिक जागरण और जी न्यूज़ सहित कई न्यूज वेबसाइटों ने भी यही तस्वीर साझा की. आज तक ने भी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में इसे ‘नोएडा एयरपोर्ट’ ही बताया.
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि व्यापक स्तर पर सर्कुलेट की जा रही यह तस्वीर वास्तव में जेवर एयरपोर्ट की नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. इंचियोन एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो 2001 में निर्मित हुआ था और 2018 में इसका विस्तार किया गया था.
यह फोटो नए एयरपोर्ट के थ्री डी मॉडल के अनुरूप भी नहीं है जिसका अनावरण इस साल की शुरू में किया गया था.
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चमकदार नीले गुंबद वाला ये मुगलकालीन स्मारक लोगों को कर रहा है आकर्षित