scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधदुष्कर्म के आरोपी और पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद शाहजहांपुर से गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी और पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद शाहजहांपुर से गिरफ्तार

कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चिन्मयानंद स्वामी को उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया.

Text Size:

शाहजहांपुर : कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चिन्मयानंद स्वामी (73) को उनके मुमुक्षु आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया. चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. इससे पहले उनको शाहजहांपुर मेडिकल कालेज से गुरुवार शाम को लखनऊ के केजीएमयू के लिए रेफर किया गया था लेकिन वह सीधे केजीएमयू न जाकर सीधे अपने आश्रम चले गए थे. एसआईटी टीम मेंबर पुलिस अधीक्षक भारती सिंह ने स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

चिन्मयानंद का उनके मुमुक्षु आश्रम में डॉक्टरों की एक टीम इलाज कर रही थी, जहां वे 13 सितंबर से नज़रबंद हैं. चिन्मयानंद को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की पीआरओ डॉ. पूजा पांडेय ने मीडिया को स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद का गुरुवार को पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया है, उन्हें हाइपर टेंशन और ब्लड प्रेशर की शिकायत है. पूजा ने बताया कि उनकी हालत स्थिर नहीं है.

बता दें कि इससे पहले चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी.

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने 11 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि उन्होंने उसका रेप किया और एक साल तक शारीरिक शोषण करते रहे. अपने चेहरे को काले कपड़े से ढंक कर मीडिया के सामने आई लड़की ने यह भी आरोप लगाया था कि शाहजहांपुर पुलिस चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का केस नहीं दर्ज कर रही है.

पीड़ित छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘चिन्मयानंद ने मेरा रेप किया और उसके बाद एक साल तक शारीरिक शोषण किया. शाहजहांपुर पुलिस बलात्कार का केस नहीं दर्ज कर रही है. मैं जब दिल्ली में थी तब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शाहजहांपुर पुलिस को फॉरवर्ड किया था, मगर वह अब भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.’

वहीं लगातार स्वामी की बिगड़ती हालत पर मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक एम.पी. गंगवार ने बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद, उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज वार्ड संख्या आठ में चल रहा है.’

चिन्मयानंद को क्रोनिक डायरिया है. उन्होंने सोमवार रात बेचैनी की शिकायत की थी तब डॉक्टरों को बुलवाया गया था. इससे कुछ ही घंटों पहले कानून की छात्रा ने कोर्ट में अपना रिकॉर्डेड बयान दर्ज कराया था.

छात्रा (23) ने चिन्मयानंद पर उसका बार-बार दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.

छात्रा ने बुधवार को कहा था कि अगर चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. उसने कहा कि उसे रिकॉर्डेड बयान दर्ज कराए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

उल्लेखनीय है कि, स्वामी पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष पीठ बनाकर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया था. स्वामी को गिरफ्तार करने वाली एसआईटी टीम का नेतृत्व यूपी पुलिस के महानिरीक्षक नवीन अरोरा कर रहे हैं.

share & View comments