scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशBJP नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताया साजिश होने का अंदेशा

BJP नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने जताया साजिश होने का अंदेशा

सोनाली की बड़ी बहन रामोन फोगाट ने दावा किया कि पिछली रात को सोनाली अच्छा नहीं महसूस कर रही थी और खाने के बारे में शिकायत भी की थी.

Text Size:

नई दिल्लीः बीजेपी नेता और बिग बॉस सीजन-14 की प्रतियोगी सोनाली फोगाट को मृत हालत में असप्ताल लाया गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

42 वर्षीय फोगाट शहर के अंजुना में रह रही थीं जहां कथित रूप से सुबह उनको हार्ट अटैक आ गया. डिप्टी एसपी ने कहा कि, ‘अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था. जिन डॉक्टर्स ने उनका चेक-अप किया उन्होंने कहा कि वह अब जिंदा नहीं हैं और हमारी जांच जारी है.’

पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘वह होटल में नॉर्थ गोवा के अंजुना में रुकी हुई थीं. आज सुबह उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. हम लोग डॉक्टर्स का एक पैनल बना रहे हैं और हम आगे की जांच करेंगे.’

खबरों के मुताबिक सोनाली की बड़ी बहन रामोन फोगाट ने दावा किया कि पिछली रात को सोनाली अच्छा नहीं महसूस कर रही थी और खाने के बारे में शिकायत भी की थी. उन्होंने इस बात की शंका जाहिर की कि खाने में कुछ मिलाया गया था और किसी ने उनके खिलाफ साजिश रची है.

बता दें कि सोनाली फोगाट के पति की भी मौत साल 2016 में हरियाणा में एक फॉर्म हाउस में हो गया था. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर साल 2019 में हरियाणा के आदमपुर से चुनाव लड़ा था लेकन वह कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई के सामने हार गई थीं.

अपने करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने हिसार दूरदर्शन के लिए ऐंकर के रूप में भी काम किया इसके बाद साल 2006 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. बाद में वह बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट बन गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. उनका अंतिम संस्कार 24 अगस्त, 2022 को किया जाएगा. परिवार के लोग उनकी लाश को लाने के लिए गोवा के लिए निकल चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः जीतू शर्मा के बयान पर फरमानी के भाई बोले – हमने भगवान का गाना गाया है, लीगल ऐक्शन का कोई सवाल ही नहीं


 

share & View comments