scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशBJP ने संजय राठौड़ को MVA सरकार से बाहर किया था, अब हुई शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में विवादास्पद MLA की वापसी

BJP ने संजय राठौड़ को MVA सरकार से बाहर किया था, अब हुई शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में विवादास्पद MLA की वापसी

टिकटॉक स्टार की 'आत्महत्या' से जुड़े आरोपों के बाद शिवसेना नेता राठौड़ ने 2021 में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री संजय राठौड़, जिन्होंने पिछले साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में इस्तीफा दे दिया था, को अब नए भाजपा-शिवसेना मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

शिवसेना के एक बागी विधायक राठौड़, जो पूर्व में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में वन मंत्री थे, उन्हें एक टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की ‘आत्महत्या’ से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ा था.

देवेंद्र फडणवीस, जो अब डिप्टी सीएम हैं, ने राठौड़ को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए एक सफल अभियान चलाया था.

हालांकि, मंगलवार को राठौड़ नए विस्तारित एकनाथ शिंदे-फडणवीस कैबिनेट में शपथ लेने वाले 18 विधायकों में से एक बन गए.

खासकर पार्टी की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ के विरोध के बावजूद उनकी नियुक्ति हुई. आरोपों के बावजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राठौड़ का बचाव किया है.

शिंदे ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार के बाद प्रेस से कहा, ‘पिछली सरकार के दौरान जांच के बाद उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है.’ इसलिए हमने उन्हें मंत्री बनाया है. जिस किसी को भी आपत्ति होगी हम उससे बात करेंगे.’

राठौड़ के शामिल होने से केवल औरंगाबाद जिले के सिल्लोड से तीन बार विधायक रहे अब्दुल सत्तार एक और विवादास्पद नए सदस्य हैं.

अगस्त 2022 में, सत्तार के बच्चों के नाम 2019-2020 में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में 7,800 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में शामिल हुए. 2019 में शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता सत्तार ने आरोपों से इनकार किया है.

तीसरे विवादास्पद मंत्री, जिन्होंने मंगलवार को शपथ ली, वे भाजपा के विजय कुमार गावित हैं. गावित, जो पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता थे, 2014 में भाजपा में शामिल हो गए. 2017 में – जब फडणवीस सीएम थे – एक उच्च-स्तरीय जांच में गावित को आदिवासी विकास विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का दोषी पाया गया, जिसका उन्होंने 2004 से 2009 तक नेतृत्व किया था.

ठाकरे खेमे की शिवसेना नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने प्रेस को बताया कि इन घटनाक्रमों से पता चलता है कि भाजपा ‘वाशिंग मशीन की तरह’ थी. उन्होंने कहा, ‘एक बार जब वे वहां जाते हैं, तो वे साफ हो जाते हैं.’


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र कैबिनेट में BJP- ShivSena का 50-50 का बंटवारा, मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं


राठौड़ के खिलाफ मामला

सीएम शिंदे राठौड़ के शामिल होने पर निराशा व्यक्त करने वाले वाघ के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

वाघ ने ट्वीट कर कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र की बेटी पूजा चव्हाण की मौत का कारण बने संजय राठौड़ को फिर से मंत्री पद दिया गया है. भले ही वह फिर से मंत्री हैं, मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. मैं ईश्वर और न्याय में विश्वास करता हूं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.’

राठौड़ महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के डिग्रास से चार बार विधायक हैं. वह बंजारा समुदाय से हैं और विदर्भ क्षेत्र के जिले से शिवसेना के एकमात्र विधायक हैं.

मराठवाड़ा के बीड़ जिले की एक टिकटोक स्टार पूजा चव्हाण की फरवरी 2021 में अपने पुणे अपार्टमेंट की बालकनी से गिरने के बाद मृत्यु हो गई. यह आरोप लगाया गया था कि राठौड़ उसके साथ रिश्ते में थे और यह खटास आ गई, जिससे उसने आत्महत्या कर ली.

जैसे ही राठौड़ को चव्हाण से जोड़ते हुए फोटो और ऑडियो क्लिप सामने आए, भाजपा ने राठौड़ के इस्तीफे की मांग की. भाजपा नेता किरीट सोमैया का एक वीडियो जो पिछले साल वायरल हुआ था, उसमें उन्हें हत्या बताते हुए और राठौड़ की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिखाया गया है.

फडणवीस ने विधानसभा में राठौड़ के खिलाफ आरोप का नेतृत्व किया. 28 फरवरी 2021 को राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया था.

इस साल जून में, पुणे पुलिस ने राठौड़ को ‘क्लीन चिट’ दी, जिससे उनकी कैबिनेट में वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ. कुछ दिनों बाद, जब शिंदे ने शिवसेना में विद्रोह का झंडा उठाया, तो राठौड़ ने उनका साथ दिया था.

शिंदे के सीएम के रूप में शपथ लेने के बमुश्किल एक हफ्ते बाद उन्होंने संकेत दिया था कि राठौड़ को विस्तारित कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र कैबिनेट में BJP- ShivSena का 50-50 का बंटवारा, मंत्रिमंडल में एक भी महिला नहीं


 

share & View comments