scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशराम मंदिर पर भाजपा का पेटेंट नहीं: उमा भारती

राम मंदिर पर भाजपा का पेटेंट नहीं: उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, 'यह सत्य है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है और केंद्र में मोदी जी की सरकार है, अब राम मंदिर नहीं बनाने के लिए हमारे पास कोई बहाना नहीं है.'

Text Size:

भोपाल: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक माहौल फिर गर्माया हुआ है. केंद्रीय मंत्री और अयोध्या आंदोलन के अगुआ में गिनी जाने वाली उमा भारती ने कहा है कि अब राम मंदिर का निर्माण न करने का कोई बहाना नहीं चलने वाला.

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आई उमा भारती ने सोमवार को यहां संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मोहन भागवत हमारे परिवार के मुखिया हैं, हम सब उनकी बातों का अनुसरण करते हैं, लेकिन यह सत्य है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है और केंद्र में मोदी जी की सरकार है, अब राम मंदिर नहीं बनाने के लिए हमारे पास कोई बहाना नहीं है.’

गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दो दिन तक अयोध्या में रहे और वहां उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ भाजपा के नहीं हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उद्धव के बयान पर उमा भारती ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के इस प्रयास के लिए हम उनकी सराहना करते हैं. राम मंदिर पर सिर्फ बीजेपी का एकाधिकार नहीं है. भगवान राम हम सबके हैं. मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें. मैं समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), अकाली दल, औवेसी, आजम खान और अन्य से कहूंगी कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि धैर्य का समय अब खत्म हुआ और अगर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला उच्चतम न्यायालय की प्राथमिकता में नहीं है तो मंदिर निर्माण कार्य के लिए कानून लाना चाहिए.

मोहन भागवत के बयान के बाद उमा भारती की प्रतिक्रिया ने यह जाहिर कर दिया है कि आयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा अब तूल पकड़ सकता है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments