भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो से 25 सितंबर के बीच अपने सदस्यता अभियान के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक सदस्यों को नामांकित किया है.
पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को बताया कि पहले चरण में सदस्यता का आंकड़ा 1,00,81,432 है.
मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वी डी शर्मा ने बताया कि सदस्यता अभियान का दूसरा चरण एक अक्टूबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर को समाप्त होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण 1,00,81,432 सदस्यों को नामांकित करने की यह उपलब्धि हासिल की है.’’
मध्यप्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश एक करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है. उप्र में अब तक 1.25 करोड़ सदस्य पंजीकृत हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में 1.50 करोड़ सदस्य बनाने की योजना बना रही है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब 64,000 मतदान केंद्र हैं, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 1.64 लाख मतदान केंद्र हैं.
एक अन्य नेता ने कहा कि भाजपा में ऐसे अभियानों के तहत हर छह साल बाद पुराने सदस्य की सदस्यता का नवीनीकरण किया जाता है.
अग्रवाल ने कहा कि पिछले अभियान में पार्टी ने 96 लाख का आंकड़ा हासिल किया था और एक करोड़ का आंकड़ा छूने में विफल रही थी.
2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में 7.26 करोड़ नागरिक थे और अगली बार इस तरह की कवायद में यह संख्या बढ़कर 8.50 करोड़ हो जाने की संभावना है. कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 में जनगणना नहीं हो सकी.
इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में भाजपा ने मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.