scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी के जन्मदिन पर बना नया रिकॉर्ड, 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका, बिहार में लगे सबसे ज्यादा

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना नया रिकॉर्ड, 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका, बिहार में लगे सबसे ज्यादा

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है.

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘भारत को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा.’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं. कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.’

देश को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक लगाने में 85 दिन का वक्त लगा था. जबकि 30 करोड़ से 40 करोड़ डोज का सफर तय करने में 24 दिन लग गए थे. इसके 20 दिन बाद 6 अगस्त को देश ने 50 करोड़ डोज का आंकड़ा छुआ था.

अनोखे अंदाज में मनाए जा रहे पीएम मोदी के बर्थडे के दौरान देश में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाया गया. बता दें कि कल सिर्फ 17 घंटे में ही ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया था. जो रात के एक बजते बजते 2,51,21,261 के आंकड़े पर पहुंच गया. यानी देश में हर घंटे 14.77 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ध्यान में रखकर देश में 1,09,686 टीका करण केंद्र बनाए गए थे ये अस्पतालों और पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्र से अलग केंद्र थे.


यह भी पढ़ें: जुलाई से 43 करोड़ डोज़ लगाए जा चुके हैं, लेकिन सरकार ने टीकों के विपरीत प्रभाव पर अभी तक रिपोर्ट जारी नहीं की


बिहार में सबसे अधिक टीके

बता दें कि पूरे देश में लगाए जा रहे थे लेकिन सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया बिहार ने शुक्रवार को देश में कोविड-19 के सबसे अधिक 29.38 लाख टीके लगाए.

राज्य में रात 11.20 बजे तक 29,38,653 खुराकें दी गईं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को और बल मिला.

कोविन ऐप के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 4.92 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 4.02 करोड़ पहली खुराक और 90.51 लाख दूसरी खुराक हैं.

भारत में शुक्रवार को उस समय तक 2.37 करोड़ टीके लगाए जा चुके थे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक टीकाकरण अभियान में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाएगी.


यह भी पढ़ें: PM मोदी के जन्मदिन पर चले अभियान के कारण भारत में एक दिन में लगाई गई 2 करोड़ कोविड वैक्सीन


 

share & View comments