scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशबिल्हा ने रचा स्वच्छता में इतिहास, देशभर में पाया पहला स्थान — PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ

बिल्हा ने रचा स्वच्छता में इतिहास, देशभर में पाया पहला स्थान — PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “बिल्हा नगर पंचायत ने सिद्ध कर दिया है कि संकल्प, सहभागिता और सेवा-भाव से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.”

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बिल्हा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इस उपलब्धि के लिए 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल्हा नगर पंचायत को सम्मानित किया.

इस गौरवशाली उपलब्धि को और भी ऐतिहासिक बना दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने, जब उन्होंने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन के 124वें संस्करण में बिल्हा की महिलाओं द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यों की सराहना की.

प्रधानमंत्री ने कहा, “बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली.”

उन्होंने इसे सामुदायिक भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण बताया. करीब 15,000 की आबादी वाले बिल्हा में 28 स्वच्छता दीदियां कार्यरत हैं, जो घर-घर जाकर ई-रिक्शा के ज़रिए कचरा संग्रहण करती हैं. एकत्रित कचरे को SLRM सेंटर में लाकर वे गीले और सूखे कचरे को पृथक करती हैं. गीले कचरे से खाद बनाई जाती है, जबकि सूखे कचरे की बिक्री से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं.

नगर में 10 स्वच्छता कमांडो भी नियुक्त किए गए हैं जो ट्रैक्टर और ऑटो टिपर से पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई और जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं. नियमित मुनादी, घरों-दुकानों से सीधा कचरा संग्रहण और सामूहिक सफाई अभियानों ने बिल्हा को ‘साफ-सुथरे शहर’ की मिसाल बना दिया है.

भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, रोड और नाइट स्विपिंग, शौचालयों व पार्कों की सफाई, और जनता से मिले फीडबैक को शामिल किया गया था. देशभर में 2,000 से अधिक नगरीय निकायों की श्रेणी में बिल्हा का प्रथम स्थान पाना इसे एक बड़ी उपलब्धि बनाता है.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेन्ड्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ अधिकारीगण और स्वच्छता दीदियां शामिल हुईं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “बिल्हा नगर पंचायत ने सिद्ध कर दिया है कि संकल्प, सहभागिता और सेवा-भाव से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में प्रशंसा मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है.”

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “बिल्हा ने देशभर में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. यह सफलता नगरीय प्रशासन की प्रतिबद्धता और नागरिकों की भागीदारी का प्रतीक है. यह प्रेरणा अन्य निकायों को भी मिलेगी.”

share & View comments