scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशबिहार के मेगा जॉब फेयर-2025 में युवाओं को देश-विदेश में रोजगार की सौगात

बिहार के मेगा जॉब फेयर-2025 में युवाओं को देश-विदेश में रोजगार की सौगात

10 से 15 जुलाई तक चले इस मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Text Size:

पटना: बिहार सरकार की ओर से युवाओं को कौशल के अनुरूप रोज़गार दिलाने की मुहिम अब परिणाम देने लगी है. राजधानी पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में आयोजित मेगा जॉब फेयर-2025 में बिहार के कई प्रतिभाशाली युवाओं को देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी उच्च पैकेज वाली नौकरियां मिली हैं.

इस फेयर में एआईईएचएस डेवलपमेंट नामक कंपनी ने रोहित कुमार गुप्ता को जापान में तैनाती के लिए 24 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नियुक्त किया. वहीं इसी कंपनी ने रेहान और मुस्कान को दुबई में क्रमशः 12 लाख और 11.5 लाख सालाना पैकेज पर नियुक्त किया.

इसके अलावा एमआरएफ कंपनी ने पंकज, ददन कुमार और आशुतोष राज को 3 लाख रुपये सालाना पैकेज पर भारत में ही कार्य के लिए नियुक्त किया है.

10 से 15 जुलाई तक चले इस मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि इस फेयर में राज्य के 40,000 से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 4,000 से ज्यादा युवाओं को 80 प्रतिष्ठित कंपनियों ने उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्त किया.

15 जुलाई — विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने बिहार की दो निजी कंपनियों के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया.

इन कंपनियों में स्विंग स्टेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और लवली क्रिएशन शामिल हैं, जो राज्य के युवाओं को कौशल विकास के ज़रिए रोजगार योग्य बनाने का कार्य करेंगी.

share & View comments