scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशबिहार की अंशिका कुमारी भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित, 2025 विश्व कप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

बिहार की अंशिका कुमारी भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित, 2025 विश्व कप में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

अंशिका का तीरंदाजी के क्षेत्र में सफर दृढ़ संकल्प और निरंतर मेहनत का प्रतीक है. बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाली अंशिका का राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करना किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली:  बिहार की बेटी अंशिका कुमारी का चयन आगामी तीरंदाजी विश्व कप, 2025 के लिए भारतीय सीनियर तीरंदाजी टीम में हुआ है. यह जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने दी. 

उन्होंने कहा, “यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि बिहार की अंशिका कुमारी, देश की प्रतिष्ठित तीरंदाजी खिलाड़ियों दीपिका, अंकिता और सिमरनजोत के साथ भारतीय टीम का गौरव बढ़ा रही हैं.”

अंशिका का चयन बिहार के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है और उन्हें खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा.

अंशिका का तीरंदाजी के क्षेत्र में सफर दृढ़ संकल्प और निरंतर मेहनत का प्रतीक है. बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाली अंशिका का राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करना किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

छोटी उम्र से ही अंशिका ने तीरंदाजी में गहरी रुचि दिखाई. उनके परिवार ने उनके इस जुनून को पहचाना और हर मुश्किल के बावजूद उनका पूरा समर्थन किया. राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित ट्रायल्स के दौरान चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने अंशिका की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधाएं और आधुनिक उपकरण मिले. उनके समर्थन को स्वीकार करते हुए अंशिका ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा, “यह उपलब्धि मेरे कोच की मार्गदर्शन, मेरे परिवार के अडिग समर्थन और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के बिना संभव नहीं होती. मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं और अपने राज्य और देश को गर्व महसूस कराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी.”

अंशिका के परिवार में खुशी की लहर है. उनके पिता ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी. यह हमारे लिए गर्व का पल है. हम आशा करते हैं कि वह आगे भी उत्कृष्टता प्राप्त करे और देश को गौरव प्रदान करे.”

अंशिका का चयन इस बात का प्रतीक है कि बिहार के खिलाड़ियों में जब सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलते हैं, तो वे बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. 2025 के तीरंदाजी वर्ल्ड कप में अंशिका का प्रदर्शन पूरे देश द्वारा करीबी निगाहों से देखा जाएगा. यह उनके लिए एक अवसर है जहां वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार को गर्वित कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘आईसी 814’ ने किया ISI के लिए महंगा PR — इसने दिखाया रॉ का नागरिकों पर अत्याचार


 

share & View comments