scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशमुजफ्फरपुर में नाव पलटने से लापता 12 बच्चों की नदी में तैरती मिली लाशें, कल से चल रहा था बचाव अभियान

मुजफ्फरपुर में नाव पलटने से लापता 12 बच्चों की नदी में तैरती मिली लाशें, कल से चल रहा था बचाव अभियान

बचाव अभियान के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने से लापता हुए 12 बच्चों को शुक्रवार को पानी से मृत अवस्था में बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में बागमती नदी में पलटी नाव पर सवार 15-20 बच्चों को गुरुवार को बचा लिया गया था, लेकिन कुछ अन्य लापता थे.

नाव पलटने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ के आपातकालीन कर्मियों ने बचाव राहत का काम किया.

गायघाट (मुजफ्फरपुर) के सर्किल अधिकारी राघवेंद्र नागवाल ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान कामिनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, बेबी कुमारी, साजदा बानो, गनिता देवी, अजमत, रितेश कुमार, शिवजी चौपाल, समशुल, वसीम, मिंटू और पिंटू के रूप में हुई हैं.

बचाव अभियान के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी.

सीएम ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने के लिए कहा गया है. इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों को सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.”

बिहार के सीएम ने कहा कि मैंने डीएम से जांच करने को कहा है. हम पीड़ितों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘किसी भी चीते की मौत रेडियो कॉलर के कारण नहीं हुई, यह झूठ है’, ‘प्रोजेक्ट चीता’ प्रमुख एसपी यादव बोले


 

share & View comments