scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशकोरोना के 11 टीके लगवाने का दावा करने वाले बुजुर्ग की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR

कोरोना के 11 टीके लगवाने का दावा करने वाले बुजुर्ग की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR

ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराय गांव के रहने वाले हैं. 84 साल के ब्रह्मदेव ने 11 बार कोरोना का टीका लगवाया था

Text Size:

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले बिहार के मधेपुरा में ब्रह्मदेव मंडल ने दावा किया था कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 11 वैक्सीन ली है. अब पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उनका कहना है कि कोरोना का टीका उनकी दूसरी बिमारियों को भी ठीक कर रहा है इसलिए वे कई कोविड टीके लगवा चुके हैं. हालांकि अब उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि पुलिस ने अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराय गांव के रहने वाले हैं. 84 साल के ब्रह्मदेव ने 11 बार कोरोना का टीका लगवाया था और वह 12वीं बार टीका लगवाने की कोशिश कर रहे थे जब वह सफल नहीं हुए और पकड़े गए। बुजुर्ग ने बार-बार टीका क्यों लगवाया इसके पीछ के कारण और फायदे के बारे में भी बताया.

मंडल ने पिछल् 10 महीने में अलग-अलग जगहों पर जाकर 11 बार कोविड टीका लिया. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद उनके घुटनों में होने वाला दर्द कम हुआ है. इसी के वजह से उन्होंने इतनी सारे टीके लगवाए. उन्होंने काफी समय तक ग्रामीण चिकित्सक का भी काम किया है. टीके लगवाने की तारीखें उन्होंने एक कागज पर नोट करके रखी हुई थी.

उन्होंने टीका का 12वां डोज लेने की भी कोशिश की लेकिन टीका खत्म हो गया था.उन्होंने बताया कि एक ही आधार कार्ड और एक ही मोबाइल फोन पर ये टीके लिए है.सरकार कोई निगरानी नहीं कर रही है.मैं तो अपने फायदे के लिए टीका ले रहा हूं.आगे भी टीका लेने की मेरी इच्छा है.

 


यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में पीएम मोदी, आज शाम बुलाई इमरजेंसी मीटिंग


share & View comments