scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशबिहार में दंपत्ति और नवजात बेटी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने महिला के पिता और भाई को किया गिरफ्तार

बिहार में दंपत्ति और नवजात बेटी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने महिला के पिता और भाई को किया गिरफ्तार

जानकारी मिली है कि महिला के पिता ने दंपति और उनकी नवजात बेटी पर कथित तौर पर रॉड से हमला किया और बाद में उसके भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. विवाहित जोड़ा 'शादी के लिए भागा था' और बाद में महिला के घर के पास रहने लगा.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार शाम एक दंपति और उनकी एक साल की बेटी की कथित तौर पर महिला के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी और अपराध में लड़की के पिता ने भी मदद की थी. पुलिस ने बुधवार को पिता-पुत्र क्रमश: पप्पू सिंह और धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि जिले के नौगछिया शहर के नवटोलिया गांव में दंपति, चंदन कुमार (35) और चांदनी कुमारी (30) और उनकी बच्ची को चांदनी के भाई ने कथित तौर पर गोली मार दी और पिता ने तीनों पर रॉड से हमला किया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों एक ही जाति से थे, लेकिन उन्होंने 2021 में अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध भागकर शादी की थी. चंदन के परिवार ने समय के साथ शादी को स्वीकार कर लिया, लेकिन चांदनी का परिवार “बेहद शर्मिंदा” था क्योंकि दोनों यहीं गांव में महिला के घर के पास रहते थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “चांदनी के पिता जब भी दामाद को देखते थे तो चंदन के खिलाफ अक्सर गाली-गलौज करते थे.” उन्होंने बताया कि दोनों परिवार मज़दूरी करते हैं.

चंदन के बड़े भाई केदारनाथ सिंह ने पुलिस में शिकायत की और मंगलवार को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 341 (गलत तरीके से रोकना), 506 (आपराधिक धमकी), और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

दिप्रिंट ने एफआईआर की एक प्रति देखी है जिसमें सिंह ने आरोप लगाया था कि चांदनी का परिवार दोनों को गांव छोड़ने की धमकी दे रहा था. आरोपी पप्पू सिंह ने कथित तौर पर पहली बार में उन्हें मारने के इरादे की खुलेआम घोषणा की थी.

सिंह ने दिप्रिंट को कॉल पर बताया कि दंपति पर शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर उनके पुराने घर से करीब 100 मीटर दूर हमला किया गया और जब तक वह उसे बचाने के लिए दौड़ते, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया कि पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है कि पप्पू सिंह ने लोहे की रॉड से हमला किया और फिर उनका बेटा धीरज पिस्तौल लेकर आया और तीनों पर गोलियां चलाने के बाद सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया.

नौगछिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत कुमार सरोज ने दिप्रिंट को बताया कि मंगलवार को चंदन अपनी पत्नी और बच्ची के साथ उसी गांव में अपने दूसरे घर जा रहा था, जब उनके ससुर ने उन्हें दो घरों के बीच में स्थित एक निर्माण स्थल पर देखा, जब वो यहां काम रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच से ऐसा लग रहा है कि पप्पू ने जोड़े को देखकर अपना आपा खो दिया और उन पर हमला कर दिया.

उक्त पुलिस अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “पिता ने अपना आपा खो दिया और घटनास्थल पर मौजूद रॉड से उन तीनों पर हमला कर दिया और फिर अपने बेटे को बुलाया, जो बंदूक लेकर आया और उन सभी को गोली मार दी.”

एसपी सरोज ने कहा कि पप्पू और धीरज को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस मामले में त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए एक महीने में आरोप पत्र दाखिल करने का प्रयास करेगी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘डबल-मर्डर, ताराबाड़ी की हत्यारी पंचायत’: बिहार के इस गांव ने कैसे खड़ा किया संवैधानिक संकट


 

share & View comments