नई दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पटना के कंकरबाग में पानी भरने के कारण लोग मुसीबत झेल रहे हैं. इस इलाके में रह रहे लोगों को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है.
कंकरबाग से सटे राजेंद्र नगर में भी पानी जमा हो गया है. इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. लोग अपने घरों से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर हैं.
#WATCH People move to safer places on JCB machines and tractors in Kankarbagh area of Patna. #BiharFloods pic.twitter.com/oyDZCElvC0
— ANI (@ANI) September 30, 2019
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘बिहार में कुछ दिनों से जो मूसलाधार बारिश हो रही है ये ‘हाथिया नक्षत्र’ की बारिश बड़ी ही गंभीर हो जाती है. बारिश ने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. सरकार इससे पूरी तरह निपटने के लिए तैयार है.’
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुमार बालचंद ने कहा, ‘जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हम लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. एनडीआरएफ की पांच टीमें राजेंद्र नगर और कंकरबाग में राहत काम में जुटी हुई हैं.
नेशनल और राज्य की आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को उनके पटना स्थित घर से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है.
#WATCH: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi who was stranded at his residence in Patna, rescued by National and State Disaster Response Forces personnel. #BiharFlood pic.twitter.com/WwdbAcTWy6
— ANI (@ANI) September 30, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक करने वाले हैं. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी.
बिहार के भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने शहर में पानी भर जाने की समस्या पर कहा, ‘हम लगातार पूरी स्थिति पर नज़र बना रखी है. हालांकि प्रशासन की तरफ से पूरी मदद नहीं मिल पा रही है इसलिए रविशंकर प्रसाद यहां आए हैं.’
पटना साहिब से सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मैं यहां आकर सभी अधिकारियों और विधायकों से मिला हूं. मुझे सूचित किया गया है कि फरक्का बैराज के सभी गेटों को खोल दिया गया है. कोल इंडिया से भी बड़े पंप मंगवाएं गए हैं. एनडीआरएफ के पास अभी पर्याप्त नाव हैं.’
Union Minister&Patna Sahib MP Ravi Shankar Prasad: One helicopter has reached & another will come from Gorakhpur to provide relief materials. We'll do whatever we can for people of Patna & Bihar. We empathise with them. #patnafloods https://t.co/ZOaGRnQdry
— ANI (@ANI) September 30, 2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘एक हेलिकॉप्टर राहत कामों में जुट गया है और एक गोरखपुर से आ रहा है. हम पटना के लोगों के लिए जितना हो सकता है उतना करने की कोशिश कर रहे हैं.’
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार के घर में भी पानी घुस गया है.
Bihar: Flood water enters residence of state minister Prem Kumar in Patna. pic.twitter.com/jjwsCUF45n
— ANI (@ANI) September 30, 2019
इस बीच अगले 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 91.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है, ‘अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.’ बारिश और जलजमाव के कारण पटना सहित विभिन्न जिलों के शिक्षण संस्थानों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 174.94 मिलीमीटर, भागलपुर में 92.80 मिलीमीटर तथा गया में 20.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 22.8 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
बिहार में बारिश के पानी के जमाव के इतर उत्तर प्रदेश के बलिया में भी कई जगह पानी जमा हो गया है. बलिया जेल में भी पानी भर गया है. जिसके कारण वहां से कैदियों को हटाकर आज़मगढ़ जेल और अंबेडकर नगर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस और एएनआई के इनपुट के साथ)