scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशमशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह का कोलन कैंसर और कोविड के कारण 82 की उम्र में निधन

मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह का कोलन कैंसर और कोविड के कारण 82 की उम्र में निधन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘भूपिंदर सिंह के निधन से हमने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिनकी आवाज़ ने कई ग़ज़लों को अमर और अविस्मरणीय बना दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मशहूर गज़ल गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड​​-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.

उनकी पत्नी मिताली सिंह ने यह जानकारी दी.

प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.

गायिका ने बताया, ‘सिंह को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था. जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.’

अमृतसर में जन्मे गायक के परिवार में उनकी भारतीय-बांग्लादेशी पत्नी और एक बेटा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्विट किया, ‘दशकों से यादगार गीत देने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘भूपिंदर सिंह के निधन से हमने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिनकी आवाज़ ने कई ग़ज़लों को अमर और अविस्मरणीय बना दिया. उनके गीत दर्शकों के मन में गूंजते रहेंगे.’


यह भी पढ़ें: सदन में महिला आरक्षण की आवाज उठाने वाली मार्गरेट अल्वा, 4 राज्यों की राज्यपाल और 5 बार सांसद


share & View comments