scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशभुवनेश्वर : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोग घायल

भुवनेश्वर : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 लोग घायल

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए.

Text Size:

भुवनेश्वर : मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से ओडिशा में कटक के पास बृहस्पतिवार सुबह टकरा जाने के बाद उसके आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ ) ने कहा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बों के सलगांव के पास पटरी से उतरने से 25 लोग घायल हो गए हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सभी घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ.

share & View comments