scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबेंगलुरू में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भड़की हिंसा, सीएम येदियुरप्पा ने कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

बेंगलुरू में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भड़की हिंसा, सीएम येदियुरप्पा ने कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

हिंसा के दौरान बेंगलुरू के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन को भी बीती रात क्षति पहुंचाई गयी. बेंगलुरू शहर में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लगा दी गई है वहीं डीजी हल्ली और केजी हल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पोस्ट के कारण कर्नाटक में मंगलवार रात शुरू हुई हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कर्नाटक पुलिस ने 110 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. वहीं झड़प के दौरान 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ निर्देष दिए जा चुके हैं और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए हर कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि पत्रकारों, पुलिस और लोगों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इस तरह से भड़काऊ और अफवाहों को नहीं सहेगी. निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

हिंसा के दौरान बेंगलुरू के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन को भी बीती रात क्षति पहुंचाई गयी. बेंगलुरू शहर में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लगा दी गई है वहीं डीजी हल्ली और केजी हल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने ट्वीट कर कहा, ‘डीजे हल्ली में हुई घटना के मद्देनज़र अपमानजनक पोस्ट करने के लिए नवीन को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हथियार रखने और पुलिस पर पत्थरबाजी करने के संबंध में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

उन्होंने सभी लोगों से पुलिस के साथ शांति कायम रखने की अपील की है.

हिंसा के दौरान कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के घर पर भी हमला किया गया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर दोषियों को पकड़ने और उन्हें सजा देने की मांग की है.


यह भी पढ़ें: सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत निर्माण के लिए तीन कंपनियों को निविदा में योग्य पाया गया


 

share & View comments