scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशविस्फोट से पहले, इज़रायल दूतावास को मिले 'धमकी भरे मैसेज', भारतीय एजेंसियों को दी थी जानकारी

विस्फोट से पहले, इज़रायल दूतावास को मिले ‘धमकी भरे मैसेज’, भारतीय एजेंसियों को दी थी जानकारी

16 अक्टूबर को, दूतावास ने ऑनलाइन खतरों के संबंध में गृह मंत्रालय से संपर्क किया था. सूत्रों ने बताया कि धमकियों में 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे के साथ 'अपमानजनक भाषा' का प्रयोग किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: नई दिल्ली में इज़रायल दूतावास को लगभग दो महीने पहले धमकी मिली थी जिसके बाद उसने भारतीय एजेंसियों के साथ इस बारे में बात की थी. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

मंगलवार को इज़रायल दूतावास के पास एक “कम तीव्रता वाला विस्फोट” हुआ था और विस्फोट स्थल के पास एक पत्र मिला था.

दिप्रिंट ने बताया था कि पत्र, जिसकी भाषा “अपमानजनक” है, इज़रायली राजदूत को संबोधित है. अंग्रेजी में टाइप किया गया यह पत्र एक संगठन – “सर अल्लाह रेजिस्टेंस” से होने का दावा किया गया है. सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब तक के रिकॉर्ड में इस संगठन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.

16 अक्टूबर को, इज़रायल दूतावास ने ऑनलाइन खतरों के संबंध में गृह मंत्रालय (एमएचए) से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था और आरोपियों की पहचान करने में मदद मांगी थी. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

“विस्फोट मामले” में दो संदिग्धों की पहचान करने के बाद, पुलिस दूतावास के पास के क्षेत्र से सभी मार्गों, सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा (एक कनेक्टेड नेटवर्क पर दो प्रणालियों के बीच स्थानांतरित की गई बड़ी मात्रा में डेटा या फ़ाइलें) को स्कैन कर रही है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक पत्र में, जिसकी एक प्रति दिप्रिंट के पास है, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने राजदूत के लिए कवर बढ़ाने के लिए इज़रायल दूतावास के अनुरोध के बारे में एमएचए को सूचित किया था.

पत्र में उल्लेख किया गया है, “भारत में इज़रायल के राजदूत को सोशल मीडिया पर टिप्पणी अनुभाग में धमकियां मिली हैं. दूतावास ने उन अकाउंट्स को सत्यापित करने का अनुरोध किया है जिनसे धमकी भरे संदेश भेजे गए थे और मामले की जांच की जाए. दूतावास ने वर्तमान परिदृश्य के संबंध में आतंकवादी संगठनों से खतरे के कारण राजदूत के लिए सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है.”

सूत्रों ने कहा कि धमकियों में ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे के साथ ‘अपमानजनक भाषा’ का प्रयोग शामिल है.

अतिरिक्त डीसीपी (नई दिल्ली जिला) रविकांत ने इस बारे में कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दिया कि क्या दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है या मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. ज्ञानेश ने एक बयान में कहा, “बुधवार सुबह, केंद्रीय एजेंसियों की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और आगे की जांच के लिए आसपास पड़ी मिट्टी, पत्तियों और वस्तुओं के कुछ सैंपल इकट्ठा किया हैं.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ED ने बताया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन स्थित संपत्ति का ‘रेनोवेशन’ कराया


 

share & View comments