scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबीसीसीआई ने कोरोना खिलाफ लड़ाई के लिए ‘टीम मास्क फोर्स’ बनाई, वीडियो में नजर आयेंगे कोहली, तेंदुलकर

बीसीसीआई ने कोरोना खिलाफ लड़ाई के लिए ‘टीम मास्क फोर्स’ बनाई, वीडियो में नजर आयेंगे कोहली, तेंदुलकर

भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा , 'भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है. लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नया वीडियो बनाया है जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर नजर आयेंगे.

‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है.

बोर्ड ने ट्वीट किया , ‘टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है. ‘इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें.’

भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा , ‘भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है. लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं.’

तेंदुलकर ने कहा ,‘कम आन इंडिया, मास्क बनाइये और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिये. 20 सेकंड तक हाथ धोइये और सामाजिक दूरी बनाये रखिये.’

रोहित शर्मा ने कहा , मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है. घर पर बैठकर मास्क बनाइये , जैसे मैने अपने लिये बनाया है.’

इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं.

बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रूपये का योगदान दिया था.

share & View comments