scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशबागेश्वर धाम का ड्रामा खत्म, BJP प्रवक्ता ने कमलनाथ पर 4 साल पुराने 'मुस्लिम वोट' क्लिप से घेरा

बागेश्वर धाम का ड्रामा खत्म, BJP प्रवक्ता ने कमलनाथ पर 4 साल पुराने ‘मुस्लिम वोट’ क्लिप से घेरा

प्रशांत उमराव द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को 989 से अधिक रीट्वीट, 2,266 लाइक किए गए और 30,000 से अधिक बार देखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि अगर 90 प्रतिशत मुसलमान कांग्रेस को वोट नहीं देते हैं, तो यह पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा.

उमराव ने 989 से अधिक रीट्वीट, 2,266 लाइक और 30,000 से अधिक बार देखा गए ट्वीट पर कहा, “बार-बार अपनी गिरगिट जैसी फितरत को उजागर कर रहे हैं कमलनाथ. श्री बागेश्वर धाम में माथा टेकने का ड्रामा रचने के बाद पूरा ध्यान मुस्लिम वोटों पर है.”

दो हफ्ते पहले कमलनाथ ने बागेश्वर धाम का दौरा किया था और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी. राज्य कांग्रेस इकाई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमित रूप से उन्हें “भविष्य के मुख्यमंत्री” के रूप में वर्णित करते हैं. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की चंडीगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी ज़ीनत राणा ने उमराव द्वारा पोस्ट किया गया वही वीडियो लगभग उसी समय ट्वीट किया और लिखा. “जो अपने धर्म का नहीं हो सका, वो हमारा क्या होगा? कमलनाथ का मुस्लिम समुदाय के लिए यह प्यार कुछ नया नहीं है लेकिन बागेश्वर धाम जाकर हिंदुओं के जज्बातों के साथ खिलवाड़ क्षम्य नहीं है.”

वसीम आर खान, जिनके ट्विटर बायो में ‘बीजेपी मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा, अध्यक्ष’ लिखा है, ने भी क्लिप को ट्वीट किया और कहा, “कमलनाथ जी 90 प्रतिशत कोछोड़िए अब कांग्रेस को मुस्लिमों का 9 प्रतिशत वोट भी नहीं मिलेंगा क्योंकि मुसलमान आज समझ चुका है कि देश का विकास नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सती है.”

तथ्यों की जांच:

वीडियो में नाथ को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्लिम वोटों की गिनती के आंकड़ों और मुसलमानों के वोट शेयर के बारे में जानने वालों से बात करते हुए सुना जा सकता है.

वीडियो कब शूट किया गया था, इस बारे में उमराव का आक्षेप गलत है. दिप्रिंट ने पाया कि कमलनाथ की कथित रूप से मुस्लिम वोट शेयर और उसके महत्व के बारे में बात करने वाली क्लिप चार साल पहले वायरल हो गई थी.

(एसएम होक्सस्लेयर के कोलैबोरेशन से)

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः खालिस्तान की मांग करता अमृतपाल क्यों सिर उठा रहा है और सरकार क्यों सरेंडर कर रही है?