scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशLive: पीएम ने देश को दिए संबोधन में कहा-नई पीढ़ी 'न्यू इंडिया' के निर्माण में जुटें

Live: पीएम ने देश को दिए संबोधन में कहा-नई पीढ़ी ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में जुटें

अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने एकमत फै़सला दिया है. विवादित ज़मीन हिंदू पक्ष को दी गई है. मुस्लिम पक्ष को कहीं और ज़मीन दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में विवादित ज़मीन हिंदू पक्ष को दी है और मुस्लिम पक्ष को कहीं और पांच एकड़ ज़मीन दिए जाने को कहा है. यह फैसला प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ , न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने दिया है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या केस में 40 दिनों तक लगातार सुनवाई की. यह सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अयोध्या फैसले के मद्दनेजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

6.06PM: अयोध्या मामले पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसे मामले पर फ़ैसला सुनाया था जिसका लंब इतिहास है. पूरे देश की इच्छा थी कि हर रोज़ इस मामले की सुनवाई हो. ऐसा ही हुआ और आज फैसला आ चुका है. इस दौरान सद्भाव का संदेश देते हुए उन्होंने ईद की भी बधाई दी.

पीएम ने कहा कि आज वो न्यायिक प्रक्रिया पूरी हुई. पूरा विश्व ये जानता है भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन आज इसके न्याय की ताकत भी मान ली. फैसले को जिस तरह से सबने स्वीकार किया है वो भारत की मज़बूती को साबित करता है.

उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले के बाद सबको संकल्प करना होगा कि नई पीढ़ी न्यू इंडिया के निर्माण में जुटे. उन्होंने कहा, ‘आइए नए भारत का निर्माण करना है. हमें इसका ध्यान रखना है कि साथ चलने वाला कोई पीछे तो नहीं छूट गया.’ पीएम ने कहा कि राम मंदिर का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है, ऐसे में हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की ज़िम्मेदारी बढ़ गई है.

3.00 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर उच्च्तम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये शनिवार को कहा कि देश की एकता और सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें. योगी ने ट्वीट करके कहा, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें. उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.’

02.42 PM: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों से गुजारिश की है कि वह आपसी सद्भाव बनाए रखें. राहुल ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है.

02.30 PM : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रसन्नता का दिन बताया है. उन्होंने ओवैसी की खैरात में 5 एकड़ जमीन में नहीं लेने की बात कहा कि वह इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. वो जमीन लेना चाहें या नहीं वो उन्हें तय करना है.

आलोक कुमार ने कहा कि हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. अभी हमने ऑर्डर नहीं पढ़ा है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो खंभे बने रखे हैं वो मंदिर निर्माण में प्रयोग किए जाएंगे. आलोक कुमार ने कहा कि वीएचपी का पूरा ध्यान है कि मंदिर बने और देश में, समाज जागरण का काम पूरा हो. इसके अलावा हमें किसी काम के लिए फुर्सत नहीं.

02.13 PM: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम है लेकिन ऐसा भी नहीं कि वह अचूक है. हमें संविधान पर पूरा भरोसा है. हमलोग अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. ओवैसी ने यह भी कहा कि हमें खैरात में 5 एकड़ जमीन नहीं चाहिए.हम पांच एकड़ जमीन लेने के ऑफर को खारिज करता हूं.

01.27 PM: योग गुरू रामदेव ने कहा कि ये फ़ैसला ऐतिहासिक है. अब भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. मुस्लिम पक्ष को ज़मीन दिए जाने के फ़ैसले का स्वागत किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हिंदू भाइयों को मस्जिद बनाने में मदद करनी चाहिए.’

13.08 PM: प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है. सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए. हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा.’

13.07 PM: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को हार-जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘न्याय देने वाले फैसले का आरएसएस स्वागत करता है. सभी सहयोगी और बलिदानियों का हम आज याद करते हैं. न्याय का इतंजार करने वाली जनता भी अभिनंदन की पात्र है. ऐसा विश्वास है सरकार जल्द मंदिर बनाने का काम करेगी. हम मंदिर बनाएंगे, मस्जिद कहा बनेगी वो सरकार बताए.’

12.57 PM: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.’

12.26 PM: श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें: गृह मंत्री, अमित शाह

12.19 PM: अयोध्या में ज़मीन पर मौजूद दिप्रिंट के संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां माहौल शांत. ऐसे माहौल के बीच हिंदू पक्ष में ख़ुशी है लेकिन प्रशासन किसी तरह का जश्न मनाने की इजाजत नहींं दे रहा इस वजह ना तो किसी तरह का नारा लगाया जा रहा और ना ही अतिशबाज़ी की जा रही है. वहीं, मुस्लिम पक्ष में फै़सले के बाद मायूसी छाई हुई है, हालांकि बातचीत में ये लोग कह रहे हैं कि वो किसी तरह का विरोध नहीं करेंगे.

12.06 PM: कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. हम सभी संबंधित पक्षों व सभी समुदायों से निवेदन करते हैं कि भारत के संविधान में स्थापित ‘सर्वधर्म सम्भाव:’ तथा भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन-चैन का वातावरण बनाए रखें. हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परस्पर सम्मान और एकता की संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखें.

11.52 AM: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- हम फैसले से नाखुश हैं और इसे अन्यायपूर्ण मानते हैं लेकिन हम फ़ैसले का सम्मान करते हैं. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. फैसला पूरी तरह से पढ़ने के बाद बोर्ड उन बातों को सामने लाएगा जिनसे इसकी असहमति है. जिन दस्तावेजों को हिंदुओं की आस्था को समझने के लिए इस्तेमाल किया गया, मुसलमानों के मामले में उन्हीं दस्तावेजों को ख़ारिज कर दिया गया.

11.44 AM: अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है. मैं एक बार फिर प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान और आदर करे. मैं सभी से आपसी भाईचारा, संयम, अमन-चैन, शांति, सद्भाव और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील करता हूं: कमलनाथ, सीएम मध्यप्रदेश

11.42 AM: अयोध्या मामले के वादी इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस फैसले से खुश हूं. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं.’

11.40 AM: नीतीश कुमार ने अयोध्या फैसला पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. सामाजिक सद्भावना के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. अब इस मामले में कोई विवाद नहीं होना चाहिए. यही मेरी लोगों से अपील है.

11.37 AM: निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा ने कहा, ‘अखाड़ा काफी खुश है कि सुप्रीम कोर्ट ने 150 सालों से चले आ रहे मामले में हमें प्रतिनिधि माना है और हमारी लड़ाई को मान्यता दी है.’

11.35 AM: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पांचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया. हम SC के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया. वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ. मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.’

11.40 AM: जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कहा, ‘संयम, शांति, सौहार्द, सांप्रदायिक-एकता एवं समन्वय ही धर्म का वास्तविक स्वरूप है! राम साक्षात धर्म विग्रह हैं! अतः हम परस्पर प्रीति एवं एकात्मता के दिव्य भाव में स्थिर रहें! माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय से अभिभूत हैं!’

11.37 AM: भाजपा नेता उमा भारती ने कहा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फ़ैसले का स्वागत. माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन. वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि एवं आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था.’

11.35 AM: हिंदू महासभा के वकील वरुण कुमार सिन्हा ने कहा, ‘ये ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने अनेकता में  एकता का संदेश दिया है.’

11.30 AM: विनय कटियार ने कहा कि केंद्र को जल्द से जल्द राम मंदिर बनाना चाहिए. जिन्होंने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए, उनका अपना अस्तित्व ख़तरे में है. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उसने राम मंदिर निर्माण में देरी क्यों की?

11.22 AM: वकीलों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जय श्री राम का नारा लगाया जिसके बाद उन्हें वकीलों के दूसरे समुह द्वारा रोका गया.

11.19 AM: सुप्रीम कोर्ट के फै़सले पर हिंदू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में किसी अहम जगह पर पांच एकड़ ज़मीन दी जाएगी.’

11.13 AM: विवादित ज़मीन हिंदुओं को दी गई. मंदिर ट्रस्ट बनाएगा. मुस्लिमों को मस्जिद बनाने के लिए अलग से ज़मीन मिलेगी. निमोर्ही अखाड़ा के पूजा करने के अधिकार पर केंद्र फैसला लेगा. 

11.11 AM: ट्रस्टियों को बाहर और भीतर यार्ड दिया जाएगा.

11.07 AM: सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों पक्ष को दूसरी जगह ज़मीन देने का फैसला दिया

11.03 AM: नीचे किसी ढांचे का होना ज़मीन पर दावे का आधार नहीं हो सकता.

11.01 AM: इसे लेकर कोई विवाद नहीं कि ये एक नज़ुल लैंड है.

10.56 AM: ज़मीन के मालिकाना हक़ को आस्था के आधार पर नहीं तय किया जा सकता

10.53 AM: आस्था निजी विश्वास का मामला है. कई दस्तावेजों के सहारे इस बात को स्थापित किया गया कि ये राम की जन्मभूमि है.

10.49 AM: हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थल मानते हैं. उनके लिए ये आस्था के लिहाज़ से अहम है. इनका ये भी मानना है कि राम का जन्म तीन गुंबदों वाले ढाचे के नीचे हुआ था. हिंदुओं के इस विश्वास को लेकर कोई विवाद नहीं है कि ये राम की जन्मभूमि है. गवाहों से किए गए सवाल-जवाब से भी ये साफ है कि हिंदुओं का विश्वास कोई ढोंग नहीं है.


AYODHYA VERDICT LIVE


10.48 AM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आस्था और विश्वास पर कोई बहस नहीं की जा सकती है.

10.41 AM: बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी. एएसआई ने यह दावा नहीं किया है कि वहां पहले मंदिर था जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई.

10.40 AM: अयोध्या मामले में फैसला आना शुरु. मुख्य न्यायाधीश ने कहा,बाबर के दौर में बनाई गई मस्जिद.1949 में दो मूर्तियां रखी गई थी. निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज किया गया.

10.38 AM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बाबरी मस्जिद को मीर बाकी ने ही निर्मित कराया था लेकिन अदालत का काम धर्म शास्त्र की चर्चा करना नहीं.

10.37 AM: शिया वक्फ बोर्ड की स्पेशल लीव पेटीशन जो 1946 की फैजाबाद अदालत को चुनौती को रद्द कर दिया गया है.

10.25 AM : सभी जज कोर्ट में बैठ गए हैं, आज सुनाए जा रहे फैसले पर मुख्यन्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि मुझे 30 मिनट लगेगा फैसला सुनाने में..सभी पांचों जज फैसले पर एकमत हुए.

10.25 AM : सुप्रीम कोर्ट की पांच-जजों की बेंच जल्द ही फैसला देगी. वरिष्ठ अधिवक्ता के पराशरन, सीएस वैद्यनाथन, राजीव धवन, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और मामले में विभिन्न पक्षों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य वकील अदालत में पहुंचे.

10.18 AM : गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर चल रही है एनएसए, आईबी प्रमुख, गृह सचिव बैठक.

10.16 AM : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम शांति के पक्ष में शुरू से हैं , मैं बाराबर शांति का पुजारी हूँ. हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए.

10.12 AM : अयोध्या फैसले पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो भी फैसला दिया जाए उसे स्वीकार करें. सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्मों पर कोई अफवाह या आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए जो सामाजिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.

10.07 AM : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अपने आवास से सुप्रीम कोर्ट के लिए रवाना.

 

10.01 AM: आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं सभी बिहारवासियों से करजोड़ प्रार्थना करता हूँ कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आये हम उसे स्वीकार करें और किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिखरने ना दें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे में विद्यमान ईश्वर भी अपने श्रद्धालुओं के बीच फासला नहीं देखना चाहेंगे.

09.59 AM: प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है. इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हज़ारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है.

09.58 AM: सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अदालत के बाहर वकीलों का जमावड़ा. कोर्ट आज 10:30 बजे अयोध्या मामले पर फैसला सुनाएगा.

 

09.57 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या पर आने वाले फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. हम सभी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं.

 

09.55 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिसपर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें.

09.43 AM: सुप्रीम कोर्ट के बाहर मीडिया के साथ-साथ वकीलों का जमावड़ा.

फोटो : देबायन रॉय/दिप्रिंट

09. 32 AM: फैसले के दिन अयोध्या की सड़कों पर चहल-पहल.

NEWS ON AYODHYA VERDICT LIVE
फोटो : सुमित

09: 25 AM: आज अयोध्या मामले का फैसला आने वाला है. फैसला आने से पहले अयोध्या की सुबह दृश्य.

फोटो : सुमित

09.12 AM : अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर नवीन पटनायक ने अपील की कि सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. सभी शांति बनाए रखें. भाईचारे की भावना ही धर्मनिरपेक्षता की पहचान है.

09.08 AM : यूपी पुलिस के एडीजी(प्रोसिक्यूशन) आशुतोष पांडे ने अयोध्या मामले की सुनवाई से पहले कहा कि श्रद्धालु श्री रामलला मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर जाने को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. सभी बाज़ार खुले हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य हैं.

08.55 AM: अयोध्या फैसले के संबंध में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दोपहर 1 बजे मीडिया से बात करेंगे.

 08.50 AM: अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य रखने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है.

 08.29 AM: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने फैसले से पहले ट्वीट करके कहा, ‘फ़ैसले को जीत और हार के भाव से न लें आपसी सौहार्द शांति एकता बनाए रखें फ़ैसले का आदर और स्वागत करें.’

share & View comments