scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअयोध्या में विहिप की धर्म सभा से तनाव की स्थिति, भारी सुरक्षाबल तैनात

अयोध्या में विहिप की धर्म सभा से तनाव की स्थिति, भारी सुरक्षाबल तैनात

पुलिस ने कहा, शहर में भारी सुरक्षा है, लेकिन रामलला के सैकड़ों-हजारों भक्त निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर मंदिरों के इस शहर की ओर बढ़ रहे हैं.

Text Size:

अयोध्या: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा रविवार को आयोजित ‘धर्म सभा’ से पहले अयोध्या एक सुरक्षा किले में तब्दील हो गया है जहां प्रमुख हिंदू संतों द्वारा एक विशाल राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना रुख और रणनीति तैयार करने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने शहर में पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. रैली सुबह 11 बजे से शुरू होने की उम्मीद है. पुलिस ने कहा कि शहर में हालांकि, भारी सुरक्षा तैनाती है, लेकिन राम लला के सैकड़ों-हजारों भक्त निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर मंदिरों के इस शहर की ओर बढ़ रहे हैं.

प्रांतीय सशस्त्र पुलिस दल (पीएसी) की 48 कंपनियां और अर्ध-सैन्य बलों की 15 कंपनियां सभी प्रमुख सड़कों और चौराहे पर तैनात हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यस्त मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं.

150 से अधिक स्थानों पर सर्किट कैमरे लगाए गए हैं ताकि बढ़ती भीड़ पर नजर रखा जा सके.

महात्मा रविंद्र पुरी, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, राम जन्म भूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास, हरिद्वार के जगत्गुरु रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य, जगत्गुरु रामनंदाचार्य स्वामी राम भद्रचार्य, ओडिशा से स्वामी ज्ञानानंद गिरि धार्मिक सहित 100 से ज्यादा प्रमुख हिंदू संत इस धार्मिक सभा में शामिल होंगे.

विहिप नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों के हिंदू भक्तों और राम मंदिर समर्थकों को शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए जुटाया गया है.

विहिप के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय सहित इसके वरिष्ठ नेता ‘धर्म सभा’ की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं.

प्रशासन ने हालांकि कहा कि राम लला के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है. जाहिर तौर पर इसका कारण रैली के पहले तनाव और सुरक्षा चिंता है. शहर में शनिवार को 17,680 लोगों ने रामलला के दर्शन किए, जबकि शुक्रवार को इनकी संख्या 49,112 थी.

share & View comments