scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमखेल‘राज्यसभा सदस्य बनने के बाद हमले हुए तेज़’, एथलीट पीटी उषा बोलीं- एकेडमी में सुरक्षा संबंधी खतरा

‘राज्यसभा सदस्य बनने के बाद हमले हुए तेज़’, एथलीट पीटी उषा बोलीं- एकेडमी में सुरक्षा संबंधी खतरा

एथलीट ने कहा,उषा स्कूल में 25 महिला एथलीट में से 11 उत्तर भारत से हैं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत दी है.

Text Size:

नई दिल्लीः महान एथलीट और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की प्रेसिडेंट पी टी उषा शनिवार को मीडिया के सामने यह आरोप लगाते हुए रो पड़ीं कि कोझिकोड जिले में उनके एकेडमी परिसर में अवैध निर्माण किया जा रहा है और अजनबी लोग इसमें घुस रहे हैं,जिससे सुरक्षा संबंधी खतरा पैदा हो रहा है.

उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाड़ी कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे हैं तथा यह उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद तेज़ हो गया है.

उषा को जुलाई 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था.

उन्होंने कहा, पुलिस में शिकायत के बाद हमारा काम रोक दिया गया था.

उषा ने कहा,‘‘कुछ लोग उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के परिसर में घुस गए और निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जब प्रबंधन ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पानंगड पंचायत से अनुमति थी, हमने पुलिस से शिकायत की और हमारा काम रोक दिया गया.’’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी चिंता वहां पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा को लेकर है.

‘उड़न परी’ ने केरल में वामपंथी सरकार और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और परिसर में कथित अतिक्रमण और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने तथा वहां महिला एथलीट की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘‘उषा स्कूल में 25 महिला एथलीट में से 11 उत्तर भारत से हैं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायत दी है.’’

उषा ने यह भी कहा कि परिसर में बड़े पैमाने पर कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे मादक पदार्थ माफिया का भी खतरा है, लेकिन स्थानीय पंचायत, एकेडमी मैनेजमेंट को चारदीवारी नहीं बनाने दे रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘परिसर के ठीक बीच में किसी ने अवैध निर्माण किया और जब हमने पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके लिए पंचायत अधिकारियों की मंजूरी है. इस अतिक्रमण पर सवाल उठाने पर स्कूल प्रबंधन को भी अभद्र व्यवहार का शिकार होना पड़ा.’’

उषा ने कहा कि 30 एकड़ जमीन, जहां उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स स्थित है उन्हें राज्य की ओमान चांडी के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने 30 साल के लिए पट्टे पर दी थी.

यह पूछे जाने पर कि भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद क्या उनकी एकेडमी के लोगों को उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल की आदत है कि वे उन्हें अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का सदस्य मानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कहेगी कि मैं माकपा की समर्थक हूं, जबकि मार्क्सवादी पार्टी कहेगी कि मेरा बीजेपी से जुड़ाव है. मेरी कोई राजनीति नहीं है और मैं हरसंभव तरीके से हर किसी की मदद करती रही हूं.’’

दिग्गज एथलीट पीटी उषा को पिछले साल नवंबर में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था.


यह भी पढ़ेंः ‘बढ़ेगा बालश्रम और चाइल्ड ट्रैफिकिंग’, बाल कल्याण के Budget में 33% की कमी, विशेषज्ञों ने जताई चिंता


 

share & View comments