scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशगुजरात के जूनागढ़ में दरगाह हटाने का नोटिस देने गई पुलिस पर हमला, 1 की मौत, DSP सहित 5 पुलिसकर्मी घायल

गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह हटाने का नोटिस देने गई पुलिस पर हमला, 1 की मौत, DSP सहित 5 पुलिसकर्मी घायल

जूनागढ़ नगर निगम के अधिकारी मजेवड़ी गेट के सामने दरगाह के बाहर नोटिस लगाने पहुंचे. नोटिस में दरगाह को अवैध बताया गया था. इसके बाद वहां भीड़ जमा होने लगी और पुलिस पर हमला किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के जूनागढ़ में अवैध दरगाह हटाने को लेकर मचे बवाल में एक की मौत हो गई जबकि पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. दरगाह को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक लगभग 600 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में एक डीएसपी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

शुक्रवार शाम शुरू हुई हिंसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन के निर्देश पर जूनागढ़ नगर निगम के अधिकारी मजेवड़ी गेट के सामने दरगाह के बाहर नोटिस लगाने पहुंचे. नोटिस में दरगाह को अवैध बताया गया था. नगर निगम ने दरगाह के सबूत 5 दिन के अंदर पेश करने की सीमा दी थी कि दरगाह कानूनी तरीके से बना है. नोटिस के बाद वहां मौजूद लोग भड़क गए और धीरे-धीरे वहां काफी भीड़ जमा होने लगी. रात के 9 बजे के आस-पास वहां लगभग 600 से अधिक लोग जमा हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं. हालात बिगड़ने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल को वहां तैनात किया गया. बाद में पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने अब तक 175 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है  और हिरासत में लिए लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, “माहौल खराब करने वालों को पकड़ लिया गया है. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक व्यक्ति की मौत हुई है. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की जांच चल रही है.”


यह भी पढ़ें: मोदी को इंदिरा गांधी से सीखना चाहिए, मणिपुर में बीरेन सरकार कोई समाधान नहीं बल्कि खुद एक समस्या है


share & View comments