scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशपीएम मोदी समेत भाजपा ने याद किया अपने प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी को

पीएम मोदी समेत भाजपा ने याद किया अपने प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी को

भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने का इतिहास अटल बिहारी वाजपेयी के बिना अधूरा ही रहेगा. वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के नेता शुक्रवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे. इनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता शामिल हुए.

देश के बड़े नेता और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट में हुआ था. वह 93 साल के थे.

‘सदैव अटल’ पर श्रद्धाजंलि देने अटल बिहारी वाजपेयी के बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और नातिन निहारिका ने भी स्मारक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व पीएम को आज सोशल मीडिया पर बी श्रद्धांजलि दी जा रही है.

भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी के बिना अधूरी 

ऑर्गनाइज़र के पूर्व संपादक शेषाद्री चारी लिखते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने का इतिहास अटल बिहारी वाजपेयी के बिना अधूरा ही रहेगा. उन्हें अक्सर ‘गलत पार्टी में सही आदमी’ कहकर संबोधित किया जाता था. लेकिन वाजपेयी अपने आप में एक संस्थान थे, पार्टी का अस्तिव उनसे था. वाजपेयी ने भाजपा की नींव गांधीवादी समाजवाद की विचारधारा पर रखी थी.

‘2000 में वाजपेयी ने कहा, ‘भाजपा की वर्तमान ताकत हमारी सामूहिक कोशिशों की बदौलत है. हमने ऐसी कई जीतें देखी हैं जिन्हें प्राप्त करने में हमारे कार्यकर्ताओं ने आंसू, पसीना और कभी-कभी तो खून भी बहाया है. हम अपनी यात्रा के एक महत्वपूर्ण चरण में आ चुके हैं.’

share & View comments