scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशझारखंड में 5 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, मतगणना 23 दिसंबर को

झारखंड में 5 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, मतगणना 23 दिसंबर को

झारखंड के कुल 19 जिलों में 81 विधानसभा सीटें हैं. मौजूदा सरकरा का कार्यकाल 5 जनवरी को ख़त्म हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : झारखंड में विधानसभा कि तारीखों का ऐलान हो गया है. झारखंड में 5 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. पहले चरण 30 नवंबर को और पहले फेज में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोटिंग 7 दिसंबर को होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को होगी. वहीं चौथे चरण में 15 सीटों पर 16 दिसंबर को वोटिंग होगी और 5वें और और आखिरी चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी.

झारखंड के कुल 19 जिलों में 81 विधानसभा सीटें हैं. मौजूदा सरकरा का कार्यकाल 5 जनवरी को ख़त्म हो रहा है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव में मिशन-65 प्लस का लक्ष्य रखा है. बीजेपी-एजेएसयू ने मिलकर विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का फैसला किया है.

share & View comments