scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअसम-त्रिपुरा सीमा पर 2 करोड़ रुपये की 33,000 कफ सिरप की बोतलें जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

असम-त्रिपुरा सीमा पर 2 करोड़ रुपये की 33,000 कफ सिरप की बोतलें जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिलानी, अनाज और अबरार के रूप में हुई है. आरोपी ट्रक को उत्तर प्रदेश से त्रिपुरा के अगरतला लेकर जा रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: करीमगंज पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा पर तीन लोगो को पकड़ा और एक ट्रक से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की 33,000 बोतल खांसी की दवाई जब्त की.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिलानी, अनाज और अबरार के रूप में हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर करीमगंज जिले के चुराईबाड़ी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं.

पुलिस के मुताबिक, ट्रक उत्तर प्रदेश से त्रिपुरा के अगरतला जा रहा था.

चुराईबाड़ी पुलिस चौकी के एक पुलिस अधिकारी प्रणब मिली ने कहा, “हमने चुराईबाड़ी इलाके में एक ट्रक को रोका था और गहन तलाशी के दौरान, हमें ट्रक से 33,000 कफ सिरप की बोतलें मिलीं.”

उन्होंने कहा, “जब्त की गई खांसी की दवाई की बोतलों का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये आंका गया है.”

तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि इससे पहले, करीमगंज पुलिस ने त्रिपुरा जाने वाले एक ट्रक से 35,300 खांसी की दवाई की बोतलें जब्त कीं और चुराईबाड़ी इलाके से दो लोगों को पकड़ा था.


यह भी पढ़ें: ‘अगर यह फिर हुआ तो?’ मणिपुर में 5 दिन से कोई हिंसा नहीं, लेकिन अविश्वास और डर पीड़ितों को सता रहा है


share & View comments