scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'मिलकर काम करेंगे', राजधानी में बारिश से बने हालात पर बोले केजरीवाल-दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात नहीं

‘मिलकर काम करेंगे’, राजधानी में बारिश से बने हालात पर बोले केजरीवाल-दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश से बने हालात को देखते हुए सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ सोमवार को बैठक की.

केजरीवाल ने कहा, “यह एक दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है. सभी प्रभावित राज्यों की सरकारों को जनता को राहत देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.”

मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में 8 और 9 जुलाई को 153 मिमी बारिश हुई. दिल्ली के सिस्टम ऐसी अभूतपूर्व बारिश को झेलने के लिए तैयार नहीं किए गए हैं, इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर पर केजरीवाल ने कहा कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.

बता दें कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने की सलाह दी है.

इस बीच दिल्ली IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि “हम दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना नहीं है, सरकार तैयार है.

बता दें कि इससे पहले आप नेता अतिशी सोमवार को भारी बारिश के कारण बढ़ते जल स्तर के बीच यमुना नदी का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है कि हरियाणा से छोड़ा गया पानी कल सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएगा और यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर जायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि बारिश जारी रहने की स्थिति में हम पानी के प्रवाह पर नजर रख रहे हैं. जो लोग पानी के बहुत करीब रहते हैं, उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय जल आयोग के संपर्क में हैं और उन्होंने दावा किया कि मौसम की भविष्यवाणियों से संकेत मिलता है कि भले ही और बारिश होगी, लेकिन भारी बारिश नहीं होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से सड़कों पर कुछ गड्ढे हो गए होंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इन्हें पत्थरों से भरा जाएगा. हमने सड़क धंसने की घटनाओं की भी जांच के आदेश दिए हैं. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र, जो एक वीवीआईपी क्षेत्र है, में जलभराव हो गया है. हमने उनसे (एनडीएमसी) समस्याओं को हल करने के लिए कहा है.’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्याधिक वर्षा के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की कुशल-क्षेम सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं.’’

हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.


यह भी पढ़ें: ‘पहले पैसे बाद में टमाटर’, दुकानदार ने टमाटर की पहरेदारी के लिए खड़े किए बाउंसर, पुलिस ले गई साथ


share & View comments