scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशअरविंद केजरीवाल और के चंद्रशेखर राव ने की मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अरविंद केजरीवाल और के चंद्रशेखर राव ने की मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

तेलंगाना के मंत्री वी प्रशांत रेड्डी, सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, नामा नागेश्वर राव, रंजीत रेड्डी, वेंकटेश नाथ बोरलाकुंटा, विधायक डॉ आनंद मेथुकु व अन्य लोग उनके शिष्ट मंडल में शामिल थे.

Text Size:

नई दिल्लीः रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बीच मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में राष्ट्रीय राजनीति, संघवाद, भारत के विकास में राज्यों की भूमिका, केंद्र सरकार की नीतियां और अन्य मु्द्दों पर बात हुई.

तेलंगाना के मंत्री वी प्रशांत रेड्डी, सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, नामा नागेश्वर राव, रंजीत रेड्डी, वेंकटेश नाथ बोरलाकुंटा, विधायक डॉ आनंद मेथुकु व अन्य लोग उनके शिष्ट मंडल में शामिल थे.

शनिवार को केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ विजिट किया. सारी सुविधाएं देखकर वे काफी खुश थे. भारत तभी विकास करेगा जब हम सभी एक दूसरे के अच्छे कामों से सीखेंगे.’

राव शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद उसी दिन उन्होंने दक्षिण मोतीबाग एरिया में उन्होंने सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजिट किया जहां पर स्कूल के बच्चों ने उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को दिखाया.


यह भी पढ़ेंः मुंडका अग्निकांड के CM अरविंद केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या


 

share & View comments