scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशकौन बनेगा वित्त मंत्री, इस बार नरेंद्र मोदी कैबिनेट में नहीं होंगे जेटली

कौन बनेगा वित्त मंत्री, इस बार नरेंद्र मोदी कैबिनेट में नहीं होंगे जेटली

अरुण जेटली ने कहा, बीजेपी और एनडीए ने आपके नेतृत्व में एक शानदार जीत हासिल की है. मेरे पास समय होगा तो मैं सरकार और पार्टी के लिए बहुत सारा काम अनौपचारिक रूप से करता रहूंगा.

Text Size:

लंबे समय से बीमार चल रहे अरुण जेटली अब राजनीतिक जीवन में सक्रिय नहीं रहना चाहते हैं. वह पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं और वह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे. अब जब गुरुवार को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे समेय में जेटली ने उन्हें पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर देने के लिए खत लिखा है.

अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मैं आपसे औपचारिक रूप से निवेदन कर रहा हूं कि मुझे अपने इलाज और स्वास्थ्य के लिए उचित समय की अनुमति दी जानी चाहिए. और वर्तमान में बनने जा रही नई सरकार में किसी भी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं होना होना चाहता हूं. अरुण जेटली पीएम मोदी की पिछली कैबिनेट में सबसे अहम पद वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को दिया गया था.

आपको बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खराब स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म था.

जेटली ने पत्र में लिखा है

अरुण जेटली ने अपने पत्र में लिखा है, ‘पिछले 18 महीने से मेरे सामने विकट स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां खड़ी रही हैं. उनमें से ज्यादातर से मैं डॉक्टरों की मदद से ही उबर पाया हूं. चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद आप जब केदारनाथ जा रहे थे मैंने आपको मौखिक रूप से बताया था कि मुझे जो प्रचार की जिम्मेदारी दी गई थी उसे मैंने पूरा किया लेकिन भविष्य में मैं किसी भी जिम्मेदारी से दूर रहना चाहता हूं. इससे मुझे अपनी सेहत और इलाज पर पूरा ध्यान देने का मौका मिलेगा.

बीजेपी और एनडीए ने आपके नेतृत्व में एक शानदार जीत हासिल की है.मेरे पास समय होगा तो मैं सरकार और पार्टी के लिए बहुत सारा काम अनौपचारिक रूप से करता रहूंगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं अरुण जेटली ने मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है कि मुझे आपके सानिध्य में बहुत कुछ सीखा था. इससे पहले भी मुझे एनडीए की सरकार में जिम्मेदारियां दी थीं. जिसे मैंनें भलीभांति पूरा किया है. यह मेरा स्वभाग्य रहा कि मैंने आपके साथ काम किया और बहुत कुछ सीखा है.

share & View comments