scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशसेना प्रमुख नरवणे बोले- जब दुनिया कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है पाकिस्तान भारत आतंकी भेजने में जुटा है

सेना प्रमुख नरवणे बोले- जब दुनिया कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है पाकिस्तान भारत आतंकी भेजने में जुटा है

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते एक विशेष पुलिस अधिकारी की हत्या और उनके एक साथी को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आतंकवादियों को शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

Text Size:

जम्मू:.आर्मी चीफ जेनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को एकबार फिर पाकिस्तान पर आतंकवाद को भारत भेजने का आरोप लगाया है. इस समय जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से लड़ रही है तब भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या और उनके एक साथी को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आतंकवादियों को शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं वहीं सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, ‘जब हम सिर्फ अपने नागरिकों की ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगों की मदद करने में, स्वास्थ्य टीम और दवाएं छभेजने में व्यस्त है, उस समय भी दूसरी तरफ से पाकिस्तान हमारे यहां आतंकियों को भेज रहा है. यह अच्छी बात नहीं है.’ आर्मी प्रमुख नरवणे जम्मू-कश्मीर एलओसी पर जारी गतिविधियों को देखने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस समय पूरी दुनिया और भारत महामारी से लड़ रहा है उस समय भी हमारा पड़ोसी देश हमारे लिए समस्या उत्पन्न कर रहा है.’ एलओसी पर पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने लगातार सीज़ फायर का उल्लंघन किया है.

आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को कठिन टेरेन टिप-ऑफ में भेजे गए थे. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से दो हथियार बरामद किए गए हैं. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी.

सोमवार को तंदर गांव में आतंकवादियों ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे. उसी समय से उनकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार को सफलता प्राप्त हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. हमलावर आतंकवादियों की पहचान आशिक हुसैन और बशरत हुसैन नामक स्थानीय निवासियों के रूप में की गई थी.

आशिक हुसैन पर बलात्कार का आरोपी था जो तीन हफ्ते पहले किश्तवाड़ की सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया था.

पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के छह गोलों को निष्क्रिय किया गया, सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के छह गोलों को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बीते 13 दिन से नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ और राजौरी जिलों में गोलाबारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी सेना की ओर से जिले के कृष्णा घाटी, मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में दागे गए मोर्टार के छह जिंदा गोले मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.

share & View comments